Shahnawaj Pradhan Death: मिर्जापुर फेम एक्टर शाहनवाज प्रधान ने जिंदगी को कहा अलविदा

बीता दिन टीवी इंडस्ट्री के लए बेहद दुख भरा रहा है. टीवी, फिल्मों और ओटीटी में अपने काम से नाम कमाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaj Pradhan) का शुक्रवार को निधन हो गया है.

बीता दिन टीवी इंडस्ट्री के लए बेहद दुख भरा रहा है. टीवी, फिल्मों और ओटीटी में अपने काम से नाम कमाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaj Pradhan) का शुक्रवार को निधन हो गया है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Collage Maker 18 Feb 2023 02 51 AM

Shahnawaj Pradhan death( Photo Credit : Social Media)


बीता दिन टीवी इंडस्ट्री के लए बेहद दुख भरा रहा है. टीवी, फिल्मों और ओटीटी में अपने काम से नाम कमाने वाले एक्टर शाहनवाज प्रधान (Shahnawaj Pradhan) का शुक्रवार को निधन हो गया है. बता दें कि, एक्टर महज 56 वर्ष के थे. अभिनेता ने 'मिर्जापुर' (Mirzapur), 'ब्योमकेश बख्शी' (Byomkesh Bakshi), 'तोता वेड्स मैना' (Tota Weds Maina) और शाहरुख खान की 'रईस' (Rahees) और सैफ अली खान की 'फैंटम' (Phantom) जैसी कई फिल्मों में काम किया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, अभिनेता की मौत का कारण दिल का दौरा पडना बताया जा रहा है. अभिनेता यशपाल शर्मा ने साझा किया कि शाहनवाज एक इवेंट में बेहोश हो गए थे, जिसके बाद के उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया था. 

यशपाल शर्मा ने  इंस्टाग्राम पर लिखा, “आज मुंबई में इस कार्यक्रम में शामिल हुए… सब कुछ बहुत अच्छा चल रहा था… रिज डाइम डारेल जी और सैकड़ों कलाकार मौजूद थे लेकिन पुरस्कार प्राप्त करने के तुरंत बाद हमारे प्रिय कलाकार शाहनवाज़ पर हमला हुआ … पूरा कार्यक्रम रुक गया और लोगों और डॉक्टर की मदद से उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल ले जाया गया जो कि सबसे नजदीक था लेकिन कोई भी उन्हें बचा नहीं सका और उनका निधन हो गया."

यह भी पढ़ें - Alia Bhatt: रणबीर को पिक करने एयरपोर्ट पहुंची आलिया, बेटी राहा भी आई नजर 

इस बीच, मिर्जापुर में शाहनवाज के साथ स्क्रीन शेयर करने वाले अभिनेता राजेश तैलंग ने दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. दिवंगत अभिनेता की एक तस्वीर साझा करते हुए उन्होंने लिखा, “शाहनवाज भाई आखिरी सलाम !!! क्या गजब के ज़हीन इंसान और कितने बेहतर अदाकर आप. मिर्जापुर के दौरन कितना सुंदर वक्त गुजारा आपके साथ, यकीन नहीं हो रहा #purushram #mirzapur.” प्राइम वीडियो के हिट शो मिर्जापुर के पहले सीजन में शाहनवाज ने गोलू (श्वेता त्रिपाठी शर्मा) और स्वीटी (श्रिया पिलगांवकर) के पिता की भूमिका निभाई थी.बता दें कि, अभिनेता का अंतिम संस्कार शनिवार को मुंबई में होगा.

बॉलीवुड न्यूज Bollywood News news-nation bollywood Shahnawaz Pradhan Shahnawaz Pradhan death actor Shahnawaz Pradhan Shahnawaz Pradhan mirzapur Shahnawaz Pradhan heart attack Shahnawaz Pradhan tv shows Shahnawaz Pradhan films who was Shahnawaz Pradhan
Advertisment