Photo: मीरा राजपूत ने वेडिंग एनिवर्सरी पर शाहिद कपूर को याद दिलाई ये बात, कहा- मत भूलना कि...

मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने शादी की पांचवी सालगिरह पर बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर को खास अंदाज में बधाई दी है. मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने शाहिद के साथ एक मुस्कुराती हुई प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mira kapoor

शाहिद कपूर पत्नी मीरा राजपूत के साथ( Photo Credit : फोटो- @mira.kapoor Instagram)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) आज अपनी शादी के 5 साल पूरे होने का जश्न मना रहे हैं. मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने शादी की पांचवी सालगिरह पर बॉलीवुड के 'कबीर सिंह' शाहिद कपूर को खास अंदाज में बधाई दी है. मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने शाहिद के साथ एक मुस्कुराती हुई प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए लंबा पोस्ट लिखा है. वहीं एक दूसरी तस्वीर में मीरा और शाहिद सजदे में प्रार्थना करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: कारगिल हीरो विक्रम बत्रा की कहानी बयां करेगी फिल्म 'शेरशाह', सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शेयर किया Video

View this post on Instagram

Gratitude ❤️🙏🏻

A post shared by Mira Rajput Kapoor (@mira.kapoor) on

मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '5 साल, 4 आत्माएं, 3 घर, 2 बच्चे और एक सुंदर सा परिवार. मुझे हर दिन आपसे प्यार होता है. मैं दुनिया की सबसे ज्यादा भाग्यशाली लड़की हूं अपने जीवन का प्यार बेस्ट फ्रेंड के रूप में पाकर. हर चीज के लिए आपका धन्यवाद. मेरी ताकत बनने के लिए और हर चीज में मेरा साथ देने के लिए. आप मुझे ऐसे हंसाते हैं, जैसा कोई और नहीं कर सकता. लेकिन यह याद रखिएगा कि बीवी हमेशा सही होती है. और वो तीन गोल्डन वर्ड्स हमेशा रहेंगे, 'आइ एम सॉरी.'

यह भी पढ़ें: अनुभव सिन्हा ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर कहा, हर रोज का नाटक परेशान करने वाला...

मीरा राजपूत (Mira Rajput) के इस प्यार भरे पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलिब्रिटी उन्हें पांचवीं वेडिंग एनिवर्सरी की बधाई दे रहे हैं. बता दें कि शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. मीरा राजपूत के इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर हैं. दोनों की शादी की बात करें तो शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने दिल्ली स्थित फार्महाउस में 7 जुलाई, 2015 को सात फेरे लिए थे. इस शादी में परिवार के लोगों के साथ-साथ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. वहीं शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आर्यन बैंड (Aryan Band) के गाने आंखों में तेरा ही चेहरा से स्क्रीन पर आये इस मासूम से दिखने वाले शाहिद ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Mira rajput
      
Advertisment