यूरोप में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं मीरा राजपूत, बेटे संग शेयर की Photo

मीरा राजपूत (Mira Rajput) को जब भी काम से फुर्सत मिलती है वो कभी अकेले तो कभी परिवार के साथ वेकेशन पर निकल जाती हैं

मीरा राजपूत (Mira Rajput) को जब भी काम से फुर्सत मिलती है वो कभी अकेले तो कभी परिवार के साथ वेकेशन पर निकल जाती हैं

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
mira kapoor

यूरोप में वेकेशन इंजॉय कर रही हैं मीरा राजपूत( Photo Credit : फोटो- @mira.kapoor Instagram)

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) को घूमने का बहुत शौक है. मीरा को जब भी काम से फुर्सत मिलती है वो कभी अकेले तो कभी परिवार के साथ वेकेशन पर निकल जाती हैं. बीते दिनों मीरा राजपूत (Mira Rajput) दोस्तों संग दुबई वेकेशन पर थीं तो वहीं अब मीरा राजपूत स्विटजरलैंड ट्रिप पर हैं. जहां की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मीरा राजपूत के बच्चे भी नजर आ रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'Samrat Prithviraj' के कलेक्शन से नाराज हैं मेकर्स, अक्षय कुमार को ठहराया जिम्मेदार!

मीरा राजपूत (Mira Rajput) ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, 'हसीन वादियां #serialphotobomberisback.' तस्वीरों की बात करें तो पहली तस्वीर में मीरा राजपूत एक कार्डिगन, नीली जींस और काले धूप के चश्मे के साथ टोपी पहने खूबसूरत नजारों को आनंद लेती दिख रही हैं. वहीं दूसरी तस्वीर में मीरा का चेहरा दिखाई नहीं दे रहा, क्योंकि वह फोटो के लिए पोज दे रही हैं. तस्वीरों में मीरा के पति शाहिद कपूर नजर नहीं आ रहे हैं मगर उनका बेटा जैन दिखाई दे रहा है.

बता दें कि मीरा राजपूत (Mira Rajput) और शाहिद कपूर ने साल 2015 में शादी रचाई थी. दिल्ली की रहने वालीं मीरा राजपूत और मुंबई के शाहिद कपूर की शादी एक अरेंज मैरिज थी. दोनों के बीच 10 साल का उम्र का फासला है. मीरा राजपूत की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है.

Bollywood News in Hindi mira rajput news Mira rajput Mira rajput video Bollywood News bollywood news latest Mira Rajput Photo
Advertisment