logo-image

मीका सिंह ने बातों-बातों में बता दी स्टार किड्स से जुड़ी ये बड़ी सच्चाई!

किंग खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में मीका सिंह का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने स्टार किड्स को लेकर एक बड़ी बात कही है. जिसके बाद बॉलीवुड सेलेब्स टेंशन में आ सकते हैं.

Updated on: 26 Oct 2021, 12:53 PM

नई दिल्ली:

किंग खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स केस में सामने आने के बाद जहां कई लोग उनका विरोध कर रहे हैं तो वहीं कई बॉलीवुड सेलेब्स उनके सपोर्ट में आगे आए हैं. ठीक इसी तरह मशहूर सिंगर मीका सिंह ने भी आर्यन खान के समर्थन में बयान दिया था. हाल ही में आर्यन खान को लेकर उनका एक और बयान सामने आया है. लेकिन उनका ये बयान बॉलीवुड के कई मां-बाप के लिए टेंशन की बड़ी वजह बन सकता है. हो भी क्यों न मीका सिंह ने कुछ ऐसा बयान दिया ही है. 

ट्वीट में मीका सिंह ने कही ये बड़ी बात

दरअसल, मीका ने फिल्ममेकर संजय गुप्ता के एक ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है. उन्होंने लिखा, 'आप बिल्कुल सही बोल रहे हैं. वो सभी ड्रामा देख रहे है और एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. मैं शाहरुख खान के साथ हूं. आर्यन खान को जमानत मिल जानी चाहिए. मुझे लगता है कि इंडस्ट्री में सबके बच्चे एक बार अंदर जाएंगे, तब जाके ये एकता दिखाएंगे.'

बता दें कि फिल्ममेकर संजय गुप्ता ने अपने ट्वीट में लिखा था- 'शाहरुख खान ने इंडस्ट्री में हजारों को रोजगार दिया है और दे रहे हैं. फिल्म इंडस्ट्री के साथ वो हमेशा खड़े रहे हैं. संकट की इस घड़ी में फिल्म इंडस्ट्री की सोची-समझी चुप्पी और कुछ नहीं, शर्मसार करने वाली है. दूसरे ट्वीट में संजय ने लिखा- आज उसका बेटा है. कल मेरा या तुम्हारा होगा. तब भी इसी बुजदिली से चुप रहोगे?'

यह भी पढ़ें-

आर्यन-अनन्या की सामने आई नई चैट, पूछा- तुम Weed लाई हो?

आपको बता दें कि बीते 2 अक्तूबर को एनसीबी ने कार्डेलिया क्रूज से आर्यन खान समेत 8 लोगों को ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद लगभग 1 महीना होने वाला है, लेकिन अभी तक आर्यन खान को जमानत नहीं मिल पाई है. आज एक बार फिर मामले पर सुनवाई होनी है. ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठ रहे हैं कि इस बार आर्यन को मिलेगी बेल या फिर जेल? 

इसी बीच आर्यन के साथ ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुई मुनमुन धमेचा के वकील काशिफ खान देशमुख का बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा- 'हाईप्रोफाइल रेव पार्टी ड्रग मामले को सुनवाई के लिए रखा गया है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि मामले को जल्द से जल्द सुलझाया जाएगा. पहले हाफ में सुनवाई की कम संभावना है, दूसरे हाफ में सुनवाई होगी.'