Advertisment

Mika singh ने किया खुलासा, कई सितारों को मिल चुकी है धमकियां

सिद्धू मूसेवाला मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत पर मीका (Mika singh) ने कही बड़ी बात. वायरल हुआ गायक का बयान.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
6

Mika Singh( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मूसेवाला (Sidhu Moose Wala) की मौत से फिल्मी जगत में खलबली सी मच गई है. उनकी (Sidhu Moose Wala) मौत के बाद किसी ना किसी स्टार के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. वहीं बॉलीवुड के कई स्टार्स ने भी गायक (Sidhu Moose Wala) की मौत पर शोक जताया है. उनके परिवार और फैंस इस घटना से पूरी तरह से टूट गए हैं. वाकई यह बहुत ही चौंकाने वाली घटना थी, जिसने हर किसी को अंदर तक हिला दिया है. हाल ही में सिद्धू मूसेवाला की मौत पर मीका सिंह ने शोक जताने के बाद एक इंटरव्यू के जरिए काफी कुछ शेयर किया है. 

यह भी जानिए - Anniversary : फिल्म के प्रमोशन से शुरू हुई यामी गौतम और आदित्य धर की लव स्टोरी

आपको बतादें, मीका (Mika singh) ने बाकी पंजाबी सिंगर्स को मिलने वाली धमकियों का खुलासा किया है. मीका ने एक मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में इस घटना और इससे जुड़ी बातों का खुलासा करते हुए कहा,'इस दुखद घटना से हमारी इंडस्ट्री का हर बंदा हैरान है. लेकिन मैं सभी को बताना चाहता हूं कि केवल सिद्धू ही नहीं थे, जिनको धमकियां मिल रही थीं. बल्कि कई पंजाबी सिंगर्स गिप्पी ग्रेवाल, मनकीरत औलख जैसे कई पंजाबी सिंगर्स को धमकियां मिली हैं. इस घटना के बाद हम सभी को सतर्क होने की जरूरत है'.

बता दें कि  मीका सिंह इन दिनों अपने रिएलिटी शो 'मीका दी वोटी' की वजह से खूब लाइमलाइट बटोर रहे हैं.  

Entertainment Hindi News Mika Singh punjab gangsters Entertainment News Today Sidhu Moose Wala latest entertainment death of sidhu moose wala entertainment world
Advertisment
Advertisment
Advertisment