Mika Singh ने Akanksha Puri को अपनी वोटी बनाने का किया 'नाटक', सबकुछ पहले से था प्लान!

आकांक्षा पुरी के रियलिटी शो, स्वयंवर: मीका दी वोहती की विजेता बन ने पर लोगो ने खडे किए सवाल, शो को कहा 'स्क्रिप्टेड'

आकांक्षा पुरी के रियलिटी शो, स्वयंवर: मीका दी वोहती की विजेता बन ने पर लोगो ने खडे किए सवाल, शो को कहा 'स्क्रिप्टेड'

author-image
Pallavi Tripathi
New Update
mika1

Mika Singh, Akanksha Puri( Photo Credit : Social media)

सिंगर मीका सिंह (Mika Singh in Reality show Mika di voti) ने आखिरकार रिएलिटी शो 'स्वयंवर: मीका दी वोटी' (Swayamvar Mika Di Voti) में एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Winner of Mika di voti) के रूप में अपनी दुल्हन को चुन लिया है. मीका की पुरानी दोस्त आकांक्षा शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शामिल हुई थी. उन्होंने प्रन्तिका दास (Prantika Das) और नीत महल (Neet Mehel) जैसे दूसरे कंटेस्टेंट्स को हराकर जीत हासिल की. लेकिन आपको बता दें कि हाल ही में लोगों ने एक्ट्रेस और मीका सिंह के ऊपर शो  'स्क्रिप्टेड' या ''प्रीप्लानड' होने के आरोप लगाए थे. जिसके जवाब में आकांक्षा पुरी ने कहा है कि उनका और मीका का मिलन एक 'दिखावा' नहीं है और उन्होंने पहले कभी डेट नहीं किया है.

Advertisment

यह भी पढें - Raqesh Bapat संग ब्रेकअप कर सीधा पार्लर गईं Shamita Shetty, video वायरल

गौरतलब है कि आकांक्षा ने टीवी शो विघ्नहर्ता 'गणेश' में देवी पार्वती का किरदार निभाया था. उन्होंने कुछ तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में भी काम किया है. आकांक्षा और मीका के बीच करीब 13 साल से दोस्ती रही है. आकांक्षा ने खुलासा किया कि मीका कई बार उनके परिवार से मिलने इंदौर भी आ चुके हैं.

शो को  'प्रीप्लानड' कहने वालों पर अपना रिएक्शन शेयर करते हुए, आकांक्षा ने  इंटरव्यू में बताया, "मैं दोहराना चाहूंगी कि यह कोई दिखावा नहीं है. शो में मेरी एंट्री का कोई प्लान नहीं था. दरअसल, जब मीका ने मुझे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर देखा तो वे हैरान रह गए. मीका और मैं दोस्त रहे हैं, लेकिन हमनें एक-दूसरे को डेट कभी नहीं किया है. शादी एक बड़ा फैसला होता है, इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले बहुत कुछ सोचना पड़ता है. एक शो में कुछ टास्क पूरा करने के बाद आप शादी नहीं कर सकते."

mika di vohti winner akanksha puri and mika singh affair mika singh akanksha puri troll mika di voti akanksha puri mika di vohti
      
Advertisment