बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स मामले में गिरफ्तार हुए हैं और 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में हैं. इस मुश्किल दौर में शाहरुख और उनके परिवार का साथ देने सलमान खान, अलवीरा खान समेत कई सेलेब्स मन्नत भी पहुंचे. वहीं सोशल मीडिया पर भी सेलेब्स आर्यन खान (Aryan Khan) के सपोर्ट में पोस्ट कर रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह ने भी आर्यन को सपोर्ट करते हुए ट्वीट किया है जो वायरल हो रहा है. मीका सिंह के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
मीका सिंह (Mika Singh) ने ड्रग्स मामले पर तंज कसते हुए अपने ट्वीट में लिखा, 'वाह कितना खूबसूरत कोर्डेलिया क्रूज है. काश मैं वहां गया होता. मैंने सुना है कि वहां बहुत सारे लोग थे, लेकिन मैं आर्यन खान के अलावा किसी को नहीं देख सका. इतने बड़े क्रूज में सिर्फ आर्यन ही घूम रहा था क्या, हद है.'
यह भी पढ़ें: NCB के आरोप हुए सही तो आर्यन को मिलेगी कितनी सजा? क्या मिलेगी जमानत
इससे पहले फिल्म निमार्ता हंसल मेहता ने भी आर्यन खान (Aryan Khan) के सपोर्ट में ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक माता-पिता के लिए एक बच्चे के साथ परेशानी का सामना करना दर्दनाक होता है. यह तब जटिल हो जाता है जब लोग कानून के अपना काम करने से पहले निर्णय लेने लगते हैं. यह माता-पिता और माता-पिता-बच्चे के रिश्ते के लिए अपमानजनक और अनुचित है.'
पूजा भट्ट ने भी शाहरुख खान के सपोर्ट में एक पोस्ट किया था. पूजा भट्ट ने अपने ट्विटर हैंडल पर शाहरुख खान के लिए लिखा, 'मैं आपके साथ खड़ी हूं शाहरुख, इसलिए नहीं क्योंकि आपको इसकी जरूरत है, बल्कि इसलिए क्योंकि मैं चाहती हूं. यह भी गुजर जाएगा.'
क्या है मामला
बता दें कि मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में ड्रग्स पार्टी की जानकारी के बाद एनसीबी (NCB) ने वहां छापा मारा था. एनसीबी बीते करीब 22 दिन से इस छापेमारी की तैयारी कर रही थी. क्रूज शिप में एनसीबी की टीम यात्री बनकर पहुंची और फिर ड्रग्स पार्टी शुरू होते ही वहां छापा मार दिया. इस पार्टी में आर्यन खान समेत कई लोगों को हिरासत में लिया गया था.
HIGHLIGHTS
- शाहरुख खान के सपोर्ट में आए सेलेब्स
- मीका सिंह ने आर्यन के सपोर्ट में किया ट्वीट