Metro In Dino: अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगी Sara Ali Khan,आदित्य रॉय कपूर संग करेंगी रोमांस

बॉलीवुड के मश्हूर फिल्ममेकर अनुराग बसु (Anurag Basu) को कौन नहीं जानता, अनुराग ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी है.

बॉलीवुड के मश्हूर फिल्ममेकर अनुराग बसु (Anurag Basu) को कौन नहीं जानता, अनुराग ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी है.

author-image
Divya Juyal
New Update
Capture

Metro In Dino: अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगी Sara Ali Khan( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के मश्हूर फिल्ममेकर अनुराग बसु (Anurag Basu) को कौन नहीं जानता, अनुराग ने फिल्म इंडस्ट्री को कई सारी हिट फिल्में दी है. साथ ही अब वह एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें सारा अली खान , आदित्य रॉय कपूर , पंकज त्रिपाठी , अनुपम खेर और नीना गुप्ता जैसे कई सारे एक्टर्स शामिल हैं. साथ ही यह फिल्म भूषण कुमार की टी-सीरीज के बैनर तले बन रही है. इस आने वाली फिल्म का नाम है 'मेट्रो इन दिनों', जिसको फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' (Life In a metro) का सीक्वल बताया जा रहा है.  

Advertisment

दरअसल, हाल ही में ही टी-सीरिज ने अपने एक ट्ववीट  के जरिए इस बात का  खुलासा किया था. ट्वीट में लिखा था "एक ड्रीम टीम आपके लिए ला रही हैं #MetroInDino. प्रीतम दा के संगीत के साथ अनुराग बसु फिल्म का निर्देशन करेंगे!"

आपको बता दें कि, एक्ट्रेस सारा अली खान ने भी फिल्म की पूरी टीम के साथ के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की और लिखा."सुपर एक्साइटेड हूं और ग्रेटफुल भी #MetroInDino का हिस्सा बनने के लिए. शूट जल्द ही शुरू होगा!!! "

यह भी पढ़ें - Mistakes in Movies : इन फिल्मों में लापरवाही से किया गया काम, फिर बन गया 'भयंकर' मजाक

इससे पहले, अनुराग बसु की एक ऐसी ही फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'लाइफ इन ए मेट्रो'. फिल्म में मुंबई में रहने वाले विभिन्न लोगों की कहानियां बताई गई हैं. इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), शाइनी आहूजा (Shiney Ahuja) , कोंकणा सेनशर्मा (Konkona Sen Sharma), इरफान खान (Irfan Khan), शरमन जोशी (Sharman Joshi), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), के के मेनन (K.K Menon) , धर्मेंद्र (Dharmendra) और नफीसा अली (Nafeesa Alia) जैसे कई सारे कलाकारों को देखा गया था. साथ ही इस फिल्म को अनुराग बसु की बेस्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. आने वाली फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' को फिल्म 'लाइफ इन ए मेट्रो' का सीक्वल बताया जा रहा है. 

Source : News Nation Bureau

Ali Fazal न्यूज़ नेशन news-nation Aditya Roy Kapur Anurag Basu Sara Ali Khan Fatima Sana Shaikh Metro 2
Advertisment