पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) एक शानदार एक्टर हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया है. वो जिस भी किरदार को करते हैं, उसमें अपने आप को पूरी तरह ढाल लेते हैं. एक्टर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' (Main Atal Hoon) को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसकी घोषणा आज की गई है. यह फिल्म अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की बायोपिक पर आधारित है. यही वजह है कि इसका ऐलान उनकी जयंती के मौके पर किया गया है. अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर, 1924 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हुआ था. उनकी जिंदगी संघर्षों से भरी हुई थी.
यह भी पढ़ें : Tunisha Sharma Suicide Case : 4 दिन की पुलिस कस्टडी में रहेगा आरोपी शीजान मोहम्मद खान
आपको बता दें कि पंकज त्रिपाठी ने आज अपनी फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर एक पोस्ट अपने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, '#ShriAtalBihariVajpayee जी के व्यक्तित्व को पर्दे पर साकार करने के लिए मुझे संयम से मेरे व्यक्तिमत्व पर काम करना जरूरी है, यह मैं जानता हूँ. स्फूर्ति और मनोबल के आधार से मैं नई भूमिका को न्याय दे सकूंगा यह अटल विश्वास मुझे है. #MainAtalHoon सिनेमाघरों में, दिसंबर २०२३. एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि एक्टर अटल जी की एक्टिंग को पर्दे पर उतारने के लिए बेस्ट कलाकार हैं. लोग उनके इस किरदार को देखने के लिए अभी से ही एक्टाइटेड हो रहे हैं.
आपको बता दें कि अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय तक भारतीय राजनीतिक का हिस्सा रहे. उनके योगदान को देश कभी नहीं भूला सकता है. अटल जी की गिनती हमेशा दिग्गज नेताओं में की गई है. वो बीजेपी के संस्थापकों में से भी एक थे. वाजपेयी जी 1957 में पहली बार जनसंघ के टिकट पर बलरामपुर संसदीय सीट से चुनाव जीतकर संसद तक पहुंचे थे. इसके अलावा वो 3 बार देश के प्रधानमंत्री रहे. वहीं बिहारी जी ने 16 अगस्त 2018 को हमेशा-हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था.