भगवान जगन्नाथ की बहुड़ा यात्रा को लेकर तैयारियां पुख्ता : चंचल राणा
शुभमन गिल की सफलता के पीछे युवराज का हाथ : योगराज सिंह
मल्लिकार्जुन खड़गे ने तेलंगाना में कल्याणकारी योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की
शुभमन ने अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया : ज्वाला सिंह
पुरी नगर निगम बनने को तैयार, संबित पात्रा ने 'डबल इंजन सरकार' का जताया आभार
अलमाटी बांध की ऊंचाई बढ़ाने का विरोध करेगी महाराष्ट्र सरकार : मंत्री विखे पाटिल
हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में

लोकसभा उपचुनाव में जीत पर निरहुआ को इस अंदाज में मनोज तिवारी ने दी बधाई

दिनेश लाल यादव निरहु्आ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने एक साथ कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का दम दिखाया है और अब दोनों एक साथ एक ही राजनीति पार्टी में अपने राजनीति का दम दिखाएंगे. 

दिनेश लाल यादव निरहु्आ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) और मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने एक साथ कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का दम दिखाया है और अब दोनों एक साथ एक ही राजनीति पार्टी में अपने राजनीति का दम दिखाएंगे. 

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article  3

Manoj Tiwari, Dinesh Lal Yadav Nirahua( Photo Credit : Social Media)

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहु्आ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अब सियासी जंग के लिए तैयार हो गए हैं. लोगों को अब वो अपनी राजनीति का दम जल्द ही दिखाते हुए नजर आएंगे. दरअसल, एक्टर ने आजगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव में शानदार जीत हासिल की है. उनकी जीत से उनके साथ उनके चाहने वाले बेहद ही खुश हैं. एक्टर इस उपचुनाव में बीजेपी के शानदार प्रत्यासी बनकर उभरे हैं. निरहुआ ने जैसे ही अपने नाम जीत दर्ज की चारों तरफ लोग उनको बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. उनकी जीत की खुशी अब उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है. 

Advertisment

यह भी जानिए - मौनी रॉय पर चढ़ा बदलते मौसम का बुखार, सोशल मीडिया का पारा हुआ हाई

आपको बता दें, बधाईं देने वालों की लिस्ट में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) भी हैं. उन्होंने अपने साथी को बधाई देते हुए लिखा-  कि लोकसभा में छोटे भाई दिनेश लाल यादव निरहु्आ का स्वागत है. अब आजमगढ़ में साफतौर पर फर्क दिखेगा की आखिर एक सांसद होता क्या है. आजमगढ़ की जनता को कोटि-कोटि धन्यवाद. दरअसल मनोज तिवारी ने निरहुआ के चुनाव जीत के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए यह बात कही है.

मालूम हो कि दिनेश लाल यादव निरहु्आ और मनोज तिवारी असल जिंदगी में अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में अपने एक्टिंग का दम दिखाया है और अब दोनों एक साथ एक ही राजनीति पार्टी में अपने राजनीति का दम दिखाएंगे. 

manoj tiwari Entertainment Hindi News Dinesh Lal Yadav Nirahua Entertainment News Today entertainment trending entertainment news update entertainment world Manoj Tiwari news Nirahua news Azamgarh By Polls Nirahua win Azamgarh bypoll
      
Advertisment