logo-image

लॉकडाउन के बाद रिलीज हुई पहली फिल्म, 'सूरज पे मंगल भारी' ने जमाया रंग

एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी नई रिलीज 'सूरज पे मंगल भारी' के बारे में बताते हुए कहा था कि सूरज पे मंगल भारी लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में लगने वाली पहली फिल्म होगी. इसलिए मैं खुद को किस्मत वाला समझता हूं

Updated on: 14 Nov 2020, 10:41 AM

नई दिल्ली:

फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' (Suraj Pe Mangal Bhari) लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो रही पहली फिल्म है. इसके निर्देशक अभिषेक शर्मा का कहना है कि यह फिल्म साथ में बैठकर देखने और लुफ्त  उठाने के लिए बनी है. अभिषेक ने कहा, 'यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसे पूरे परिवार के साथ बैठकर देखा जा सकता है, ताकि सभी मिलकर इसका लुफ्त उठा सके. मुझे खुशी है कि फिल्म थिएटर में रिलीज हो रही है.'

यह भी पढ़ें: राजस्थान में बाजरा रोटी की आनंद ले रहीं कीर्ति कुल्हारी

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Fatima Sana Shaikh (@fatimasanashaikh)

उन्होंने आगे कहा, 'फिल्म की प्रीमियर पर सब बेहद भावुक हो गए थे क्योंकि यह साल हम सभी के लिए काफी मुश्किल रहा है. ऐसा लग रहा था कि सामान्य जीवन की ओर हम धीरे-धीरे लौट रहे हैं. हम साथ में मिलकर खुशियों का इजहार कर रहे थे, रो रहे थे. कई वजहों से यह फिल्म मेरे लिए खास है.'

यह भी पढ़ें: ईशा देओल ने शेयर किया लक्ष्मी पूजन विधि का Video, दर्शकों ने लुटाया प्यार

यह फिल्म पूरे भारत में दिवाली वीकेंड पर रिलीज हो रही है. वहीं फिल्म के एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी नई रिलीज 'सूरज पे मंगल भारी' के बारे में बताते हुए कहा था कि सूरज पे मंगल भारी लॉकडाउन के बाद सिनेमाघरों में लगने वाली पहली फिल्म होगी. इसलिए मैं खुद को किस्मत वाला समझता हूं. मुझे लगता है कि हमारी फिल्म ने इस मायने में इतिहास बनाया है और अगर दर्शक हमारी फिल्म देखने आएंगे तो यह फिर से एक इतिहास बनेगा. यह एक परिवारिक फिल्म इसलिए मुझे उम्मीद है कि इस त्योहारी सीजन में बड़ी संख्या में लोग देखने आएंगे.