Mannara Chopra : प्रियंका चोपड़ा से मिलने के लिए बेताब हैं मन्नारा चोपड़ा, जल्द जाएंगी बहन के पास

इन दिनों मनारा चोपड़ा अभिषेक कुमार के साथ अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. बिग बॉस 17 के घर से बाहर आने के बाद मन्नारा कापी एक्टिव हैं, हाल ही में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह प्रियंका चोपड़ा और परिणीति से मिलने का प्लान

author-image
Garima Sharma
एडिट
New Update
Mannara Chopra

Mannara Chopra( Photo Credit : File photo)

बिग बॉस 17 की प्रतियोगी मन्नारा चोपड़ा शो से वापसी के बाद से काफी सक्रिय हैं, हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी बहनों प्रियंका चोपड़ा और परिणीति को याद किया और बताया कि वह जल्द ही उनसे मिलने की योजना बना रही हैं. फिलहाल वह अभिषेक कुमार के साथ अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. जब मनारा बिग बॉस के घर में थीं तो प्रियांक ने अपनी कजीन सिस्टर को सपोर्ट किया था और उनके लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किए थे.

Advertisment

प्रियंका से मिलने की प्लानिंग कर रही हैं मन्नारा

अब हाल ही में जब मनारा से पूछा गया कि क्या वह जल्द ही प्रियंका से मिलने की प्लानिंग कर रही हैं. इस पर मनारा ने जवाब देते हुए कहा कि वह जल्द ही उनसे मिलने वाली है. हाल ही में मनारा चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा कि मैं उनसे मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं. मैं अभी बिग बॉस 17 के घर से बाहर आई हूं और आते ही अपने काम में व्यस्त हो गई हूं. जैसा कि सभी जानते हैं, मैंने चंडीगढ़ में एक म्यूजिक वीडियो शूट किया है और हाल ही में वहां से लौटा हूं, इसके बाद मैं फिर से मुंबई से बाहर जाऊंगी.

यह भी पढ़ें- Rakul Preet-Jacky Bhagnani Wedding:रकुल प्रीत-जैकी भगनानी की शादी का जश्न हुआ शुरू, ब्लैक ड्रेस में नजर आईं एक्ट्रेस 

प्रियंका ने मनारा को सपोर्ट किया था

आगे एक्ट्रेस ने कहा कि सभी जानते हैं कि प्रियंका अमेरिका के लॉस एंजिल्स में रहती हैं. अब जब भी वह भारत में होंगी तो मैं उनसे जरूर मिलूंगा और आप हम सबको एक साथ देखेंगे. आपको बता दें कि जब मनारा चोपड़ा रियलिटी शो बिग बॉस 17 के घर के अंदर थीं तो उन्हें एक्ट्रेस प्रियंका ने काफी सपोर्ट किया था. मनारा ने जैसे ही बिग बॉस के घर में एंट्री ली उसके कुछ दिन बाद प्रियंका ने इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. लेकिन उन्होंने उन्हें इसके लिए शुभकामनाएं दी थीं, इसके बाद फिनाले के वक्त भी ग्लोबल आइकन ने अपनी बहन को फिनाले में पहुंचने के लिए बधाई दी थी.

बिग बॉस 17 की प्रतियोगी मन्नारा चोपड़ा शो से वापसी के बाद से काफी सक्रिय हैं, हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी बहनों प्रियंका चोपड़ा और परिणीति को याद किया और बताया कि वह जल्द ही उनसे मिलने की योजना बना रही हैं. फिलहाल वह अभिषेक कुमार के साथ अपने म्यूजिक वीडियो को लेकर सुर्खियों में हैं. जब मनारा बिग बॉस के घर में थीं तो प्रियांक ने अपनी कजीन सिस्टर को सपोर्ट किया था

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra Mannara Chopra meet Priyanka Chopra Mannara Chopra Cousin Sister Jahnavi Kapoor Cousin Sister Priyanka Chopra cousin प्रियंका चोपड़ा मन्नारा चोपड़ा mannara chopra
      
Advertisment