Rakul Preet-Jacky Bhagnani Wedding:रकुल प्रीत-जैकी भगनानी की शादी का जश्न हुआ शुरू, ब्लैक ड्रेस में नजर आईं एक्ट्रेस 

Rakul Preet-Jacky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. जैकी भगनानी के घर में शादी के पहने का जश्न भी शुरू हो गया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
rakul preet

Rakul Preet-Jacky Bhagnani Wedding( Photo Credit : social media)

Rakul Preet Singh-Jacky Bhagnani Wedding: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी, जो अपनी शादी की तारीख के बारे में चुप्पी साधे हुए हैं, कथित तौर पर 22 फरवरी को गोवा में शादी करने वाले हैं. उनकी शादी से पहले, प्री-वेडिंग फंक्शन्स धूमधाम से शुरू हो गए हैं. गुरुवार की रात रकुल को काले कपड़े पहने जैकी भगनानी के घर पहुंचते हुए देखा गया. इवेंट वेन्यू के वीडियो पहले ही वायरल हो चुके हैं. वीडियो में रकुल को परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों के साथ जैकी के घर जाते देखा जा सकता है. जैकी के घर को लाइटों से सजाया गया है.

Advertisment

शादी पर पेड लगाएंगे रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी
इससे पहले, जोड़े के एक करीबी सूत्र ने दावा किया था कि उनकी गोवा की शादी Eco-Friendly होगी. मीडिया से बात करते हुए सूत्र ने कहा, "कपल और उनके परिवार की ओर से कोई फिजिकल इनविटेशन नहीं भेजा गया है. साथ ही, किसी भी समय कोई पटाखे नहीं फोड़े जाएंगे." जोड़े की ग्रीन शादी के इरादे पर जोर देते हुए, सूत्र ने कहा, "ये लोग इस जोड़े के विवाह समारोहों के दौरान उत्पन्न कार्बन पदचिह्न को मापेंगे. फिर वे उन्हें बताएंगे कि पदचिह्न के अनुसार, कितने पेड़ लगाने की जरूरी है." यह एक अनूठा कदम है. कपल खुद इसे लगाएंगे, या तो विवाह समारोह के तुरंत बाद या अगले दिन."

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Rakul Singh (@rakulpreet)

लास्ट मिनट ऐसे किया प्लान चेंज 
मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रभावशाली परिवारों से देश में ही ग्रैंड फेस्टिवल आयोजित करने के आह्वान के जवाब में रकुल और जैकी ने अपना विवाह स्थल बदलकर गोवा कर लिया है. पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से बताया, "रकुल और जैकी ने शुरुआत में अपनी शादी मध्य पूर्व में करने की योजना बनाई थी. लगभग छह महीने की सावधानीपूर्वक योजना के बाद, सब कुछ काफी हद तक ठीक था. हालांकि, दिसंबर में भारतीय पीएम के कॉल के बाद अमीर और प्रभावशाली परिवारों से अपने जीवन के बड़े आयोजनों के लिए भारत को चुनने का आग्रह करते हुए, रकुल और जैकी ने अपने प्लान को चेंज कर लिया और शादी को भारत में करने का फैसला किया.''

एंटरटेनमेंट न्यूज़ news nation videos Rakul Preet-Jacky Bhagnani Wedding pre wedding jackky bhagnani बॉलीवुड समाचार rakul-preet-singh
      
Advertisment