Malaika Arora को फैशन पड़ा भारी, Video देख लोग कर रहे ट्रोल (Photo Credit: फोटो- @instantbollywood Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) भले ही 48 साल की हो चुकी हैं मगर आज भी वो फिटनेस और फैशन सेंस के चलते सुर्खियों में रहती हैं. लेकिन कभी-कभी मलाइका को फैशन के चलते ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है. हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के एयरपोर्ट लुक का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मलाइका जैकेट पहने नजर आ रही हैं. मलाइका का ये एयरपोर्ट लुक फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया और लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है.
यह भी पढ़ें: IPL मैच के दौरान स्टेडियम में प्यार की बहार, पत्नी पर प्यार लुटाते दिखे Yuzvendra Chahal
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मलाइका अरोड़ा वूलन हाई नेक स्वेटर और मोटी जैकेट में नजर आईं. भीषण गर्मी के मौसम में मलाइका का ये लुक देखकर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'मलाइका गर्मी में ठंड के कपड़े कौन पहनता है.' तो वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'मलाइका शायद ये भूल गई हैं कि अब गर्मी का मौसम आ चुका है.' मलाइका अरोड़ा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं और अक्सर ही अपने फिटनेस वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. आज के समय में मलाइका अरोड़ा कई रियलिटी शो जज कर रही हैं. 'छैंया छैंया' और 'मुन्नी बदनाम' जैसे गानों से बॉलीवुड में पहचान बनाने वालीं मलाइका इंडियाज बेस्ट डांसर जैसे शो को जज कर चुकी हैं.