तेजस्वी यादव के बयान पर भाजपा ने की माफी की मांग, आंदोलन की चेतावनी
गाजियाबाद: नंदकिशोर गुर्जर ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, थूक जिहाद के खिलाफ सख्त कानून की मांग की
नई दिल्ली : विजेंद्र गुप्ता ने जगदीप धनखड़ से की मुलाकात, ई-विधान प्रणाली पर हुई चर्चा
वाराणसी : सावन में भक्तों के लिए खास इंतजाम, अलग-अलग रूपों में दर्शन देंगे काशी विश्वनाथ
दिल्ली: छह दिनों से लापता थी त्रिपुरा की DU छात्रा स्नेहा देबनाथ का शव मिला, यमुना में मिली लाश
मराठी पर गर्व, लेकिन हिंदी देश में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा: नवनीत राणा
उत्तराखंड : ‘ग्रामोत्थान परियोजना’ से 10 हजार से अधिक गरीब परिवारों को मिला रोजगार का सहारा
Delhi: दिल्ली में मानसून से पहले तैयारियों का जायजा, पल्ला यमुना घाट का मंत्री प्रवेश वर्मा ने किया निरीक्षण
उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू

Malaika Arora: पैपराजी पर भड़की मलाइका, बोलीं-फोटोज में गलत जगह करते फोकस

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं.

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ( Photo Credit : social media)

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर रहती हैं. जब भी जिम या योगा क्लास के बाहर के उनके वीडियो पैपराज़ी के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किए जाते हैं, तो उनके चलने के तरीके का अक्सर मज़ाक उड़ाया जाता है. मलाइका ने मूविंग इन विद मलाइका के एक एपिसोड में एक स्टैंड-अप कॉमेडी के दौरान पैपराजी से निराशा जताई है. मलाइका ने बताया कि जब पैपराजी उनकी फोटो क्लिक करते हैं, तो उन्हें कुछ चीजें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती.

Advertisment

मूविंग इन विद मलाइका (Moving In with Malaika) के लेटेस्ट एपिसोड में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) के साथ बात करते हुए बॉलीवुड की 'छैय्या छैंया' गर्ल ने कहा, "मैंने कभी किसी को डांटा नहीं है जब तक कि किसी ने मुझे धक्का नहीं दिया या कुछ भी नहीं किया. लेकिन जो बात मुझे परेशान करती है वह यह है कि आप फोटो क्लिक कर रहे हैं, यहां के फोटो लो ना (उसकी छाती के ऊपर के हिस्से की ओर इशारा करते हुए). वे इस हिस्से और उस हिस्से (उसकी छाती और कूल्हों की ओर इशारा करते हुए) की तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं. कैमरा इधर उधर जाता है. मुझे उससे एक समस्या है."

ये भी पढ़ें-Ram Charan की पत्नी नें मां बनने से पहले परिवार से लिया आशीर्वाद, शेयर की तस्वीरें

बॉडी को लेकर भी की बात

 मलाइका ने गुस्से में कहा, “तुम मेरे ए *, मेरे टी * एस पर ध्यान क्यों दे रहे हो. मुझे अपने शरीर पर बहुत गर्व है, लेकिन फिर कहते हैं, 'दिखाना नहीं है तो ऐसे कपड़े पहनो जिससे सब कुछ ढक जाए.' क्यों? मैं ऐसे कपड़े पहनना चाहती हूं, तुम्हें क्या दिक्कत है? मैं वैसे ही कपड़े पहनूंगी जैसा मैं चाहती हूं.'' मलाइका ने आगे कहा कि वह नाराज हो जाती है क्योंकि वह भी अपने परिवार के लिए 'जवाबदेह' है. एपिसोड के दौरान, मलाइका अरोड़ा ने भारती सिंह के साथ बॉडी पॉज़िटिविटी के बारे में भी बात की, जिसके बाद भारती सिंह ने कहा, कैसे अक्सर उनके शरीर के वजन के लिए उनका मज़ाक उड़ाया जाता है. वहीं मलाइका ने इससे पहले लिविंग विद मलाइका में अपने एक्स हसबैंड अरबाज खान के बारे में भी बात की थी. उन्होंने कहा था, मैं आगे बढ़ गई हूं, मेरे एक्स हसबैंड आगे बढ़  गए हैं. आप लोग कब आगे बढ़ेगे

Source : News Nation Bureau

Bollywood News Malaika Arora मलाइका अरोड़ा Bharti Singh Latest Hindi news moving in with malaika
      
Advertisment