Advertisment

मलाइका अरोड़ा ने छईयां-छईयां गाने पर लगाए ठुमके

छईयां-छईयां गाने का नाम आते  मलाइका (Malaika Arora) के चेहरे पर एक अलग तरह की ही खुशी देखने को मिलती है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
malaika

Malaika Arora( Photo Credit : social media)

Advertisment

मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने अपने मेहनत के दम इंडस्ट्री में पहचान बनाई ये बात सभी जानते हैं. बाकि एक्ट्रेस की तरह करियर की शुरुआत दिनों में मलाइका ने भी बतौर मॉडल काम किया था. जब नो मॉडलिंग कर रही थी उसी के दौरान मलाइका को म्यूजिक एल्बम के ऑफर भी मिलने लगे थे और तभी से वो खूब ज्यादा पॉपुलर भी हो गई थीं. लेकिन एक्ट्रेस को एक गाने ने जबजस्त पहचान दिलाई, जिसमें उन्होंने शाहरुख खान के साथ डांस किया था. इस फिल्म में मलाइका ने सिर्फ आइटम सॉन्ग किया था. ये गाना था छईयां-छईयां (Chhaiya Chhaiya Song). 

यह भी जानें -  Remo Dsouza के साले घर में मृत पाए गए, लिजेल ने लिखा कभी माफ नहीं करूंगी

आपको बता दें, छईयां-छईयां गाने का नाम आते  मलाइका के चेहरे पर एक अलग तरह की ही खुशी देखने को मिलती है. वहीं  जब भी एक्ट्रेस स्टेज पर होती हैं तो उनसे इसी गाने पर डांस करने की रिक्वेस्ट हर बार की जाती है. और इंडिया बेस्ट डांसर के स्टेज पर उन्होंने फैंस की रिक्वेस्ट को दरकिनार नहीं किया और सालों बाद वो उसी रंग रूप में नजर आईं तो लोग बिना पलक झपकाए उन्हें देखते ही रह गए. मलाइका अरोड़ा ने छईयां छईयां पर डांस किया और इसमें उनका साथ देते हुए नजर आए टेरेंस लुईस.

Malaika Arora Malaika Arora Song Chhaiya Chhaiya Viral News Song Chhaiya Chhaiya
Advertisment
Advertisment
Advertisment