बेडरूम से बड़ी है मलाइका अरोड़ा के जूतों की अलमारी, फैंस कर रहे ऐसे कम (Photo Credit: फोटो- @malaikaaroraofficial Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) हमेशा ही अपने स्टाइलिश अंदाज के चलते सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. मलाइका अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर अपने घर से कई तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं जिसमें उनके आलीशान घर की झलक भी दिख जाती है. लेकिन हाल ही में मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के दोस्त ने उनकी एक ऐसी तस्वीर शेयर की है जिसे देखकर फैंस हैरान हैं. दरअसल, इस तस्वीर में मलाइका के बैकग्राउंड में उनके घर का शू क्लोसेट नजर आ रहा है जिसे देखकर फैंस सवाल पूछ रहे हैं कि आखिर मलाइका इतने सैंडल और बूट्स क्यों रखती हैं.
यह भी पढ़ें: अनन्या पांडे को अपनी ही कजिन से मिला धोखा, फिर भी खुशी से कर रहीं प्रमोशन
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की दोस्त नम्रता जकारिया ने तस्वीर शेयर की है जिसका साथ उन्होंने लिखा है, 'मैं मलाइका की उनके जूते की अलमारी की तस्वीर क्यों पोस्ट कर रही हूं? क्योंकि यह बेडरूम जितना बड़ी है और उनके घर का सबसे शांत कमरा है. मलाइका का शू क्लोसेट इतना बड़ा है जितना एक बेडरूम होता है. मलाइका के पास इतने जोड़ी जूते हैं तो सोचिए कपड़े कितने होंगे. ' तस्वीर में मलाइका वीडियो कॉल पर नजर आ रही हैं और उनके पीछे एक बड़ी अलमारी में केवल जूते ही जूते नजर आ रहे हैं. कहीं स्पोर्ट्स शूज हैं तो कहीं बूट, कहीं हाई हील्स सैंडल तो कहीं फ्लैट स्लीपर दिख रही है. एक फैन ने कमेंट में लिखा, 'मलाइका ने जूतों की दुकान कब खोल ली.'
View this post on Instagram
बता दें कि मलाइका अरोड़ा को ग्लैमरस दिखना काफी पसंद है. वो अक्सर ही अपने स्टालिश आउटफिट में नजर आती हैं. जिनके साथ वो हमेशा ही मैचिंग का फुटवियर कैरी करती हैं. मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) 48 की उम्र में भी आजकल की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही मलाइका की तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं. मलाइका कई शोज को जज कर चुकी हैं और फिल्मों में आइटम नंबर भी कर चुकी हैं. इन दिनों मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने रिलशेनशिप को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं.