मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के साथ शेयर की रोमांटिक PHOTO (Photo Credit: फोटो- @malaikaaroraofficial Instagram)
नई दिल्ली:
वैलेंटाइन डे (Valentines Day) के खास मौके पर सोशल मीडिया पर सेलेब्स भी अपने प्यार का इजहार करते नजर आ रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने भी इस खास मौके पर अपने प्यार अर्जुन कपूर के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मलाइका और अर्जुन की इस तस्वीर में दोनों के बीच का लव बॉन्ड देखने को मिल रहा है. फैंस को मलाइका की अपने प्यार के साथ शेयर की गई तस्वीर काफी पसंद आ रही है जिस पर सेलेब्स भी कमेंट कर के उनकी तारीफ कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे से ठीक एक दिन पहले राखी सावंत हुई पति रितेश से अलग, तोड़े सारे नाते
View this post on Instagram
मलाइका ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'Mine'. तस्वीर में अर्जुन कपूर, मलाइका को बाहों में भरे हुए दिखाई दे रहे हैं और उनके माथे पर किस कर रहे हैं. अर्जुन और मलाइका बॉलीवुड इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल्स में से एक हैं. दोनों के रिलेशनशिप की खबरें कई सालों से सुर्खियों में हैं. अर्जुन और मलाइका ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके अपने रिलेशनशिप को ऑफिशयल किया था. दोनों अब ओपनली साथ में डेट और वेकेशन पर जाते हैं और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते हैं.