मलाइका अरोड़ा ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की, कहा- घर में क्वारंटाइन हूं

मलाइका अरोरा (Malaika Arora) के संक्रमित होने की खबर तब आना शुरू हुईं जब रविवार को उनके करीबी दोस्त अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की घोषणा की थी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
malaika

मलाइका अरोरा कोरोना पॉजिटिव( Photo Credit : फोटो- @malaikaaroraofficial Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने आखिरकार सोमवार को पुष्टि कर दी कि उनका कोविड -19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसे लेकर लगातार खबरें आ रहीं थीं वे भी कोरोना की चपेट में आईं हैं. मलाइका अरोरा (Malaika Arora) ने यह खबर इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा, 'आज मेरी कोविड-19 परीक्षण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं आपको सभी को बताना चाहती हूं कि मैं अच्छा महसूस कर रही हैं. मुझमें बीमारी के लक्षण नहीं हैं. मैं सभी प्रोटोकॉल का पालन कर रही हूं. डॉक्टरों और अधिकारियों के निर्देश पर मैं घर पर क्वारंटीन में हूं. मैं आप सभी से शांत और सुरक्षित रहने का आग्रह करती हूं. आप सभी के सपोर्ट के लिए धन्यवाद.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: अब कंगना रनौत भी बनी 'भक्त', Tweet कर कही ये बात

View this post on Instagram

🙏😷

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

View this post on Instagram

Is the weekend here ??? Kinda lost track

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) on

मलाइका अरोरा (Malaika Arora) के संक्रमित होने की खबर तब आना शुरू हुईं जब रविवार को उनके करीबी दोस्त अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की घोषणा की थी.

यह भी पढ़ें: जब दिशा पाटनी ने 80 KG वजन के साथ किए स्क्वाट, देखें वायरल Video

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर साझा किया था, 'यह मेरा कर्तव्य है कि मैं आप सभी को सूचित करूं कि मेरा कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया है. मुझमें लक्षण नहीं है और ठीक हूं. डॉक्टरों और अधिकारियों की सलाह पर मैंने खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है और अगले कुछ दिनों तक घर पर ही क्वारंटीन में रहूंगा.' अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) ने आगे कहा, 'मैं आपके समर्थन के लिए अग्रिम धन्यवाद देता हूं. अपनी सेहत को लेकर मैं अपडेट करता रहूंगा. ये असाधारण समय है और मुझे विश्वास है कि मानवता इस वायरस से पार पा लेगी.'

Source : IANS

मलाइका अरोरा Arjun Kapoor Malaika Arora
      
Advertisment