Mahhi Vij Covid : कोरोना पॉजिटिव हुईं माही विज, फैंस को दी सतर्क रहने की सलाह

भारत में फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने खुलासा किया कि वो पॉजिटीव पाई गईं हैं, जिसके बाद उनके करीबी थोड़ा परेशान हो गए हैं.

भारत में फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने खुलासा किया कि वो पॉजिटीव पाई गईं हैं, जिसके बाद उनके करीबी थोड़ा परेशान हो गए हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
image 18

Mahhi Vij( Photo Credit : Social Media)

भारत में फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं. हाल ही में टीवी एक्ट्रेस माही विज (Mahhi Vij) ने खुलासा किया कि वो पॉजिटीव पाई गईं हैं, जिसके बाद उनके करीबी थोड़ा परेशान हो गए हैं. उन्होंने अपने ( Mahhi Vij Covid) इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा की है, जिसमें उन्होंने कहा कि, 'हाय दोस्तों, मैं कोविड पॉजिटिव हूं. मुझे रिजल्ट आए चार दिन हो चुके हैं. जैसे ही मुझे बुखार और अन्य लक्षण मिले, मैंने टेस्ट कराया. बहुत सारे लोगों ने मुझे नहीं करने के लिए कहा था. क्योंकि उनका कहना था कि ये फ्लू है, यह हवा, मौसम आदि में है. लेकिन मैं सिर्फ सुरक्षित रहना चाहती थी क्योंकि घर पर बच्ची है.  इसलिए, मैंने टेस्ट करवाया और परिणाम से पता चला कि मैं कोविड पॉजिटिव हूं.'

Advertisment

यह भी पढ़ें : AskBhola : अजय देवगन ने दिए फैंस के हर सवालों के जवाब, कहा - मेरा भी टिकट बुक कर दो....

माही विज ने दी सलाह -

बता दें कि माही विज ने आगे कहा- 'मेरे शरीर में बहुत दर्द हो रहा था, खासकर मेरी हड्डियों में बहुत दर्द हो रहा था यह कोविड पहले वाले से भी बदतर है. मुझे काफी दिनों से सांस फूल रही थी. ऐसा पहले नहीं हुआ था. मैं चाहती हूं कि सभी सुरक्षित रहें. इसे आसानी से न लें क्योंकि हम नहीं चाहते कि हमारे माता-पिता या बच्चे हमसे संक्रमित हो. मैं बच्चों से दूर रह रही हूं. मैं तारा को वीडियो कॉल पर देखती हूं, मुझे रोना आता है जब वो 'मम्मा चाहिए' कहती है. उनके इस वीडियो ने हर किसी को भावुक कर दिया है. 

आपको बता दें कि वीडियो को साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मैं कोविड पॉजिटिव हूं. अपने बच्चे से दूर दिल टूट जाता है जब मैं अपनी बेटी को मेरे लिए रोते हुए देखती हूं. प्लीज अपना ख्याल रखें, इसे आसानी से न लें. यह कोविड गंभीर है. मास्क ऑन #कोविड सैनिटाइज करें... मेरे जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें.' आपको बता दें कि इससे पहले किरण खेर और पूजा भट्ट भी कोविड पॉजिटिव पाई गईं हैं. 

covid-19 coronavirus news Mahhi Vij new coronavirus cases
Advertisment