/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/30/artical-image-2-1-78.jpg)
Ajay Devgn( Photo Credit : Social Media)
Bholaa Update : अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म भोला रिलीज हो चुकी है, जिसे फैंस का अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. दर्शकों के रिएक्शन को देखकर लग रहा है कि फिल्म द्दश्यम 2 के रिकॉर्ड भी पूरी तरह ब्रेक कर देगी. खैर, कुछ समय बाद पता चलेगा कि फिल्म कितना कलेक्शन करती है. फिल्म की रिलीज से पहले, अजय ने ट्विटर पर #AskBhola सेशन शुरू किया था, जहां उन्होंने फैंस के फिल्म से जुड़े हुए सवालों के सभी जवाब दिए. वहीं अभिनेता की एक फैन ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है, जिसे जानकर आपको भी हैरानी होगी. दरअसल, एक्टर के एक फैन ने महीने के अंत में अपना टिकट बुक करने के लिए कहा है.
यह भी पढ़ें : Bholaa : फिल्म भोला हुई लीक, दृश्मय 2 का तोड़ेगी रिकॉर्ड
AskBholaa -
Logon ko udaane mein 👊 https://t.co/aSE1NsQ83a
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
आपको बता दें, 29 मार्च को यानी बीते दिन अजय देवगन ने सिनेमाघरों में फिल्म की रिलीज से पहले ट्विटर पर #AskBholaa सेशन शुरू किया था. इस दौरान अभिनेता ने बहुत सारे प्रशंसकों के सवालों के जवाब दिए हैं. जिनमें से एक शख्स ने कहा, 'सर टिकट स्पॉन्सर करदो मंथ एंड चल रहा है.' इस सवाल का जवाब देते हुए अजय देवगन ने लिखा - एक मंकी इमोजी के साथ 'मेरा भी'. एक प्रशंसक ने यह भी पूछा कि क्या भोला अजय देवगन का अब तक का बेस्ट काम है ? जिस पर अभिनेता ने उनसे रामनवमी पर इसे देखने और अपने विचार साझा करने का आग्रह किया.
Mera bhi 🙈 https://t.co/XPMN480w5y
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) March 29, 2023
एक तीसरे व्यक्ति ने टिप्पणी की, 'सर प्लेन उड़ाने में ज्यादा मजा आया या बाइक दौड़ाने में? ' इस सावल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- 'लोगों को उड़ाने में.' एक्टर (Ajay Devgn) के जवाब सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. फिल्म की बात करें तो, अजय देवगन इसमें जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. यह एक जबरदस्त फिल्म है, जिसमें तब्बू, दीपक डोबिरियाल, अमाला पॉल और संजय मिश्रा सहित अन्य स्टार्स अपनी एक्टिंग का दम दिखाते हुए दिखाई दिए.