Madhuri Dixit Birthday: धक-धक गर्ल के टॉप बॉलीवुड हिट नंबर, देखकर दे बैठेंगे दिल

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दिक्षित नेने को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं. केवल खूबसूरती ही नहीं माधुरी अपनी डांसिग टैलेंट के लिए भी जाना जाती हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कई पॉपुलर डांस परफॉर्मेंस भी दिए हैं. अपने मदहोश क

बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दिक्षित नेने को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं. केवल खूबसूरती ही नहीं माधुरी अपनी डांसिग टैलेंट के लिए भी जाना जाती हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कई पॉपुलर डांस परफॉर्मेंस भी दिए हैं. अपने मदहोश क

author-image
Divya Juyal
New Update
madhuri dixit birthday

Madhuri Dixit Birthday( Photo Credit : Social Media)

Madhuri Dixit Birthday: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दिक्षित नेने को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं. केवल खूबसूरती ही नहीं माधुरी अपनी डांसिग टैलेंट के लिए भी जाना जाती हैं और उन्होंने बॉलीवुड में कई पॉपुलर डांस परफॉर्मेंस भी दिए हैं. अपने मदहोश करने वाले मूव्स, सिग्नेचर स्टाइल और ग्रेसफुल एक्सप्रेशंस के कारण, उन्हें अक्सर बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन कहा जाता है. आज माधुरी दिक्षित अपना 56वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं, उनके जन्मदिन के मौके पर चलिए उनके कुछ बेस्ट डांस परफॉरमेंस के बारे में बात करते हैं. 

Advertisment

एक दो तीन (Tejaab)

publive-image

इस लिस्ट में सबसे पहला गाना है 'एक दो तीन'. एक्ट्रेस ने अपने डांस मूव्स से पूरे देश को मदहोश कर दिया था, जब यह गाना 1988 में रिलीज हुआ था तो ये रिलीज होते ही हिट हो गया था. इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी स्वर्गीय सरोज खान जी ने की है. गाने में माधुरी के डांस मूव्स और एक्सप्रेशंस तुरंत सनसनी बन गए और उन्हें बॉलीवुड की एक लीड एक्ट्रेसस के रूप में जाना जानें लगा. यह पॉपुलर सॉन्ग अभी भी अपने फैंस की यादों में बसा हुआ है. 

चने के खेत में (Anjaam)

publive-image

चने के खेत में उस समय का चार्टबस्टर सॉन्ग था और एक्टर की एनर्जी और मूव्स ने गाने की लोकप्रियता में और इजाफा किया. यह गाना साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म 'अंजाम' का था. हरे रंग के लहंगे में माधुरी बेहद खूबसूरत लग रही थीं. दर्शकों के बीच यह गाना हिट था. इस गाने में माधुरी ने सिर पर केले का गुच्छा रखकर डांस किया है. 

आजा नचले  

publive-image

माधुरी दीक्षित माधुरी दीक्षित की वापसी वाली फिल्म 'आजा नचले' में टाइटल सॉन्ग में शानदार परफॉर्मेंस दी है. यह गाना काफी हिट भी हुआ था. इस को वैभवी मर्चेंट ने कोरियोग्राफ किया था. यह फिल्म और गीत बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन के लिए एकदम सही वापसी थी. 

डोला रे डोला  (Devdas)

publive-image

डोला रे डोला निस्संदेह बॉलीवुड में सबसे पॉपुलर डांस नंबरों में से एक है. माधुरी दीक्षित और ऐश्वर्या राय बच्चन की चाल और डांस ने गाने में  चार चांद लगा दिए थे. यह गीत संजय लीला भंसाली की 2002 की फिल्म 'देवदास' का सबसे हिट सॉन्ग था. इस सॉन्ग की कोरियोग्राफी सरोज खान ने की थी. 

यह भी पढ़ें - Amitabh Bachchan : अनजान शख्स के साथ अमिताभ बच्चन ने की बाईक की सवारी, वजह कर देगी हैरान

धक धक करने लगा (Beta)

publive-image

माधुरी दिक्षित के लिए इस गाने  को भी सरोज खान ने ही कोरियोग्राफ किया था. इस गाने में एक्ट्रेस की अदाओं पर फैंस फिदा हो गए थे. साथ ही एक्ट्रेस के साथ अनिल कपूर की केमेस्ट्री को भी काफी सराहा गया था. यह गाना फिल्म 'बेटा' का है, जो साल 1992 में रिलीज हुई थी. 

madhuri dixit birthday news nation videos न्यूज़ नेशन Happy Birthday Madhuri Dixit Madhuri Dixit madhuri dixit dance numbers Dhak Dhak girl dhak dhak news nation live tv Madhuri Dixit Age
Advertisment