Amitabh Bachchan : अनजान शख्स के साथ अमिताभ बच्चन ने की बाइक की सवारी, वजह कर देगी हैरान

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. वो जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. 80 साल की उम्र में भी वो फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी फिटनेस आज यंग स्टार्स के लिए एक मोटिवेशन की तरह है.

अमिताभ बच्चन बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. वो जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. 80 साल की उम्र में भी वो फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी फिटनेस आज यंग स्टार्स के लिए एक मोटिवेशन की तरह है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
34534

Amitabh Bachchan( Photo Credit : Social Media)

मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. वो जहां खड़े होते हैं लाइन वहीं से शुरू हो जाती है. 80 साल की उम्र में भी वो फिल्मों में एक्टिव हैं. उनकी फिटनेस आज यंग स्टार्स के लिए एक मोटिवेशन की तरह है. वहीं बीते दिन बिग बी ने अपने फैंस के साथ एक दिलचस्प पोस्ट साझा की, जिससे उन्होंने बताया कि कैसे एक अनजान व्यक्ति ने उन्हें अपनी बाइक पर बिठाकर समय पर पहुंचने में उनकी मदद की और वो समय पर अपने काम पर पहुंच पाए. 

Advertisment

अनजान शख्स संग बाईक राइड

आपको बता दें कि एक्टर ने जो पोस्ट शेयर कि है, उसमें उनको बाइक पर एक शख्स के साथ बैठे हुए देखा जा सकता है. पीली टी-शर्ट शार्ट पैंट ब्लैक चश्मा सिर्फ यही इस शख्स की पहचान है. दिलचस्प बात ये भी है कि एक्टर उस शख्स को पहचानते भी नहीं है. पोस्ट शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा - 'राइड के लिए धन्यवाद दोस्त.. आपको नहीं जानता.. लेकिन आपने मुझे तेजी से और न सुलझने वाले ट्रैफिक जाम से बचाकर मेरे वर्क लोकेशन पर समय पर पहुंचा दिया.. धन्यवाद कैप्ड, शॉर्ट्स और पीले रंग की टी-शर्ट के ऑनर.'

पोस्ट पर रिएक्शन 

बता दें, एक्टर का पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हर कोई इस अनजान शख्स की तारीफ कर रहा है. इसके साथ ही एक्टर की पोस्ट पर उनके फैंस ने कमेंट्स की बोछार कर दी. एक फैन ने लिखा, 'यह पीली टी-शर्ट वाला लड़का रात को सोने वाला नहीं है, और लंबे समय तक अपने कपड़े और अपनी बाईक नहीं धोएगा.'  एक और फैन ने लिखा, 'इस शख्स के पास अब बताने के लिए लाइफ टाइम स्टोरी है. कैसे उन्होंने बच्चन सर को राइड करवाई.' 

यह भी पढ़ें : Alleged-Affair : जब बच्चे के जन्म के तुरंत बाद भाग्यश्री और सलमान के रिश्ते की उड़ी थी अफवाह, एक्ट्रेस का छलका दर्द....

Amitabh Bachchan news-nation Recent Bollywood News Amitabh Bachchan Bike Ride Current Bollywood News amitabh bachchan news
Advertisment