माधुरी दीक्षित वीडियो (Photo Credit: फोटो- @madhuridixitnene Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अपनी फैमली को टाइम देने के साथ-साथ फैंस से भी सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) अक्सर ही अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं. इन दिनों माधुरी अपने स्टाइलिश अंदाज और डांस वीडियोज से काफी सुर्खियों बटोर रही हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अंग्रेजी गाने 'Are you okay' पर जबरदस्त अंदाज में डांस कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन बोले 'मेरा बेटा, मेरा उत्ताधिकारी', अभिषेक हो गए इमोशनल
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते हुए माधुरी ने लिखा, 'Are you okay.' वीडियो में माधुरी ब्लू जींस के साथ व्हाइट शर्ट में स्टाइलिश लग रही हैं. माधुरी के वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं वहीं फैंस कमेंट करते हुए भी माधुरी की तारीफ कर रहे हैं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने हिंदी सिनेमा की अपनी एक अलग पहचान बनाई है. माधुरी सिर्फ एक अदाकारा ही नहीं बल्कि हिंदी सिनेमा की डांसिंग क्वीन भी हैं. पर्दे पर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने एक से बढ़कर एक कई फिल्में दी हैं.
View this post on Instagram
बीते दिनों माधुरी 'डांस दीवाने' शो को जज करती हुईं नजर आई थीं. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) आखिरी बार फिल्म 'टोटल धमाल' में नजर आई थीं. फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. हालांकि माधुरी के अभिनय की हर किसी ने तारीफ की. दोनों ही फिल्में मल्टीस्टारर थीं.