अमिताभ बच्चन बोले 'मेरा बेटा, मेरा उत्ताधिकारी', अभिषेक हो गए इमोशनल

क्राइम थ्रिलर फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के संग चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) की जोड़ी नजर आएगी

क्राइम थ्रिलर फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के संग चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) की जोड़ी नजर आएगी

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
amitabh abhishek

अमिताभ बच्चन बोले 'मेरा बेटा, मेरा उत्ताधिकारी'( Photo Credit : फोटो- @amitabhbachchan Instagram)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) कल यानी 3 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म रिलीज से एक दिन पहले अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे के लिए एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसे देखकर हर कोई दोनों की तारीफ कर रहा है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसके साथ उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियां भी लिखी हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: भोपाल गैस त्रासदी का दर्द बयां करेगी 'The Railway Man', इरफान के बेटे का होगा डेब्यू

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) वीडियो में कह रहे हैं, 'कुछ याद नहीं, फिर भी एक आस है, कुछ तो खास है, ये बॉब बिस्वास है. कुछ तो खास है, ये बॉब बिस्वास है. खोई हुई याददाश उसे ढूंढने पुरानी जिंदगी में जाना होगा. इतना आसान नहीं ये काम, सच को खोजकर लाना होगा. सवाल ये है कि क्या वो वाकई हत्यारा है या फिर वक्त और हालात का मारा है. पता नहीं उसे वो क्या कर रहा है. क्या इसी काम के लिए बना है. अरे यही तो जीवन बाबू इसी ग्रंथ में सारा रहस्य बुना है. किरदार अद्भुत, लगती दिलचस्प उसकी कहानी है. 3 दिसंबर को बॉब बिस्वास को अपनी आप बीती हमें और आपको बतानी है. आपको बतानी है…बॉब बिस्वास 3 दिसंबर.'

वीडियो के साथ अमिताभ ने लिखा, 'मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे. जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे.' बिग बी आगे लिखते हैं, 'मेरा बेटा, मेरा उत्तराधिकारी..मेरा अभिमान, मेरा बेटा, मेरा उत्तराधिकारी.' पिता का ये पोस्ट देखकर अभिषेक बच्चन भी खुद को रोक नहीं पाए. अभिषेक बच्चन ने लिखा, 'बस. अब और क्या चाहिए. लेकिन.. तू ना थकेगा कभी, तू ना रुकेगा कभी, तू ना मुड़ेगा कभी,कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ, अग्निपथ, अग्निपथ.'

क्राइम थ्रिलर फिल्म 'बॉब बिस्वास' (Bob Biswas) में अभिषेक के संग चित्रांगदा सिंह की जोड़ी नजर आएगी. सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज के तले बनाया गया है. अभिषेक बच्चन आखिरी बार फिल्म 'द बिग बुल' में नजर आए थे.

HIGHLIGHTS

  • फिल्म 'बॉब बिस्वास' 3 दिसंबर को रिलीज हो रही है
  • फिल्म में अभिषेक और चित्रांगधा की जोड़ी नजर आएगी
  • अमिताभ ने अभिषेक के लिए शेयर किया वीडियो
Amitabh Bachchan Bob Biswas Abhishek Bachchan
Advertisment