माधुरी दीक्षित ने गोविंदा संग स्टेज पर लगाए ठुमके, देखें यह Video
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और गोविंदा (Govinda) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों के डांस के साथ-साथ एक्सप्रेशंस भी कमाल लग रहे हैं
माधुरी दीक्षित ने गोविंदा के साथ किया डांस( Photo Credit : फोटो- Instagarm)
बॉलीवुड की 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को बॉलीवुड की डांस क्वीन भी कहा जाता है. माधुरी की तरह ही गोविंदा (Govinda) भी डांस के राजा हैं और जब दोनों साथ आ जाएं तो स्टेज पर तहलका मचना तो लाजमी है. हाल ही में माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और गोविंदा (Govinda) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दोनों के डांस के साथ-साथ एक्सप्रेशंस भी कमाल लग रहे हैं. वायरल हो रहे इस थ्रोबैक वीडियो में माधुरी और गोविंदा ने अपने डांस से फैंस से खूब तारीफें बटोरी हैं.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और गोविंदा (Govinda) स्टेज पर 'मेरा दिल ना तोड़ो' (Mera Dil Na Todo) गाने पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. यह गाना गोविंदा (Govinda) की सुपरहिट फिल्म 'राजा बाबू' का है. दोनों के इस धमाकेदार वीडियो को अब तक हजारों व्यूज मिल चुके हैं वहीं फैंस कमेंट कर के माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और गोविंदा (Govinda) की तारीफ भी कर रहे हैं.
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) की बात करें तो उन्हें 'धक-धक' गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का टैग दिलवाने वालीं मशहूर कोरियोग्राफर 'मास्टर जी' सरोज खान (Saroj Khan) का गुरुवार देर रात मुंबई में कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन हो गया. माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) को बॉलीवुड में असली पहचान फिल्म तेजाब के गाने 'एक दो तीन' से मिली थी जिसे , सरोज खान (Saroj Khan) ने कोरियोग्राफ किया था. सरोज खान (Saroj Khan) ने अपने करियर अंतिम गाना भी माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के लिए ही करण जौहर की फिल्म कलंक में कोरियाग्राफ किया था. माधुरी के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो कलंक और टोटल धमाल में नजर आई थीं.