logo-image

लता मंगेशकर ने किया बर्थडे विश तो पीएम मोदी ने ऐसे किया शुक्रिया

स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. जिस पर पीएम मोदी का जवाब भी आया

Updated on: 17 Sep 2020, 01:22 PM

नई दिल्ली:

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi Birthday) आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोग, राजनीति जगत के दिग्गज और बॉलीवुड सेलेब्स पीएम मोदी को बधाई दे रहे हैं. भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) को जन्मदिन की बधाई देते हुए ट्वीट किया है. जिस पर पीएम मोदी का जवाब भी आया.

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने ट्वीट में लिखा, 'नमस्कार आदरणीय नरेंद्रभाई,आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ. ईश्वर आपको सदैव यशस्वी करें,आप दीर्घायु हो यही मेरी मंगलकामना.'

यह भी पढ़ें: Birthday Special : वो काम जिन्‍हें करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को छोड़ किसी ने नहीं दिखाई हिम्‍मत

इसके जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) ने लिखा, 'आपकी शुभेच्छा के लिए हृदय से आभार लता मंगेशकर दीदी. आपका स्नेह और आशीर्वाद मुझे हमेशा मां भारती की सेवा के लिए नई ऊर्जा प्रदान करता है.'

लता मंगेशकर के अलावा कंगना रनौत, रणवीर शौरी और परेश रावल समेत कई सेलेब्स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) को बधाई दे चुके हैं. कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कंगना कहती हैं, 'माननीय प्रधानमंत्री जी आपको जन्मदिवस की बहुत बहुत बधाई. मुझे आपसे कभी बात करने का मौका नहीं मिला. हालांकि हम दो तीन बार मिले हैं. मैं आपसे कहना चाहती हूं कि ये देश आपको बहुत सराहता है. मुझे पता है कि ऐसी बहुत सारी आवाजें हैं, बहुत सारा शोर है, जहां पर आपको गलत तरीके से प्रस्तुत किया जाता है. शायद ही किसी को इतने अपमान भरे शब्द कहे जाते हैं. हालांकि वो एक प्रोपगैंडा है. जब मैं साधारण भारतीय को देखती हूं तो मुझे नहीं लगता कि इतना सम्मान, भक्ति, प्रेम शायद ही किसी प्रधानमंत्री को मिला है'.

यह भी पढ़ें: कंगना रनौत ने खास अंदाज में PM नरेंद्र मोदी को दी जन्मदिन की बधाई, शेयर किया Video

तो वहीं अभिनेता रणवीर शौरी ने लिखा ,'प्रिय नरेंद्र मोदी जी आप 21वीं सदी में रह रहे करोड़ों लोगों की आशाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. मैं दुआ करता हूं कि आपको लंबा और स्वस्थ जीवन मिले, जिससे आप उन लोगों के सपनों और आशाओं को पूरा कर सकें. देश के लिए आपकी मेहनत और प्रतिबद्धता का शुक्रिया. '