लता मंगेशकर ने भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को दी श्रद्धांजलि, बोलीं- बहुत अच्छे इंसान थे

सोशल मीडिया पर सेलेब्स नरेंद्र चंचल को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
lata mangeshkar

लता मंगेशकर ने नरेंद्र चंचल को दी श्रद्धांजलि( Photo Credit : फाइल फोटो)

भजन सम्राट नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का 80 वर्ष की आयु में दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया है. नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) के निधन की खबर से बॉलीवुड में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स नरेंद्र चंचल को नम आंखों से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी भजन सम्राट नरेंद्र चंचल को ट्वीट करते हुए श्रद्धांजलि दी है.

Advertisment

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझे अभी पता चला की बहुत गुणी गायक, मातारानी के भक्त नरेंद्र चंचल जी का आज स्वर्गवास हुआ. ये सुनके मुझे बहुत दुख हुआ.वो बहुत अच्छे इंसान थे,ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.मैं उनको विनम्र श्रद्धांजली अर्पण करती हूँ.'

यह भी पढ़ें : वो गाना जिसने रातोंरात बना दिया नरेंद्र चंचल को भजन सम्राट, ऐसा था सफर

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट कर भजन सम्राट नरेंद्र चंचल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा, 'लोकप्रिय भजन गायक नरेंद्र चंचल जी के निधन के समाचार से अत्यंत दुख हुआ है. उन्होंने भजन गायन की दुनिया में अपनी ओजपूर्ण आवाज से विशिष्ट पहचान बनाई. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम् शांति.'

यह भी पढ़ें: इस शानदार रिसॉर्ट में होगी वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी, देखें Photos

बता दें कि नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) का जन्म 16 अक्टूबर 1940 को अमृतसर के नामक मंडी में एक धार्मिक पंजाबी परिवार में हुआ था. नरेंद्र चंचल (Narendra Chanchal) ने साल 1973 में ऋषि कपूर अभिनीत फिल्म बॉबी में 'बेशक मंदिर मस्जिद तोड़ो' गाना गाया था. नरेंद्र चंचल को पहचान फिल्म 'अवतार' में गाए माता के भजन 'चलो बुलावा आया है' से मिली. फिल्म की इस गाने ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया. नरेंद्र चंचल को उनकी गायिकी के लिए कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है.

Source : News Nation Bureau

narendra chanchal death Lata Mangeshkar narendra chanchal
      
Advertisment