Lata Mangeshkar Health Update: 10-12 दिन डॉक्टरों के निगरानी में रहेंगी लीजेंड सिंगर

लता जी की हालत में पहले से सुधार आया है. डॉक्टर के मुताबिक लता जी अभी 10- 12 दिन डॉक्टरों के निगरानी में रहेंगी.

लता जी की हालत में पहले से सुधार आया है. डॉक्टर के मुताबिक लता जी अभी 10- 12 दिन डॉक्टरों के निगरानी में रहेंगी.

author-image
Radha Agrawal
एडिट
New Update
Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar( Photo Credit : Wikipedia)

एक साथ कई सुपरहिट गानों को आवाज देने वाली लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) आज कोरोना के कारण ICU में भर्ती है. लता जी की हालत में पहले से सुधार आया है. डॉक्टर के मुताबिक लता जी अभी 10- 12 दिन डॉक्टरों के निगरानी में रहेंगी. 92 साल की लेजेंडरी सिंगर (Lata Mangeshkar health update) कोरोना के साथ- साथ निमोनिया से भी ग्रस्त है. ख़बरों के मुताबिक 92 वर्षीय लता मंगेशकर उम्र के कारण भी कई अन्य समस्याओं से जूझ रही हैं जिसके चलते डॉक्टर उनका खास ख्याल रख रहें हैं. फैंस के लिए राहत की बात ये है कि लता मंगेशकर में कोरोना के कम लक्षण पाए गए हैं. हॉस्पिटल ऑथोरिटी का कहना है कि लता मंगेशकर की तबीयत में सुधार हो रहा है.  लता जी फिलहाल ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं. 

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के नए बादशाह देंगे इस साल ये 6 बड़ी फिल्में

Advertisment

लता मंगेशकर 28 सितंबर 1929 को पैदा हुईं थी. म्यूजिक वर्ल्ड और इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में लता मंगेशकर का अहम योगदान रहा है.  लता मंगेशकर भारत रत्न, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड के अलावा कई नेशनल और इंटरनेशनल अवॉर्ड्स से सम्मानित हैं. लता मंगेशकर 22 नवंबर, 1999 से 21 नवंबर, 2005 तक संसद, राज्यसभा की सदस्य भी रह चुकी हैं. लता मंगेशकर ने अपने करियर की शुरुआत 1942 में 13 साल की उम्र में की थी और सात दशक से अधिक के करियर में उन्होंने कई भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. 

Lata Mangeshkar age Lata Mangeshkar entertainment Lata Mangeshkar song Lata Mangeshkar latest news Lata Mangeshkar news Lata Mangeshkar husband Mohammed Rafi Lata Mangeshkar Health Update bollywood
Advertisment