Advertisment

Lata Mangeshkar की हालत में सुधार, वेंटीलेटर से हुई छुट्टी

खबरों के मुताबिक लता मंगेशकर को वेंटीलेटर से दो दिन पहले ही हटाया गया है. लेकिन डॉ. प्रतीत समदानी का कहना है कि वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में ICU में कुछ दिन के लिए रहेंगी. 

author-image
Radha Agrawal
New Update
Lata Mangeshkar

Lata Mangeshkar( Photo Credit : Twitter )

Advertisment

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पिछले कुछ दिन से दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती लता मंगेशकर की हालत पहले से बेहतर और स्थिर हो रही है. एक आधिकारिक बयान में बताया गया कि महान गायिका लता मंगेशकर की सेहत में सुधार हो रहा है. खबरों के मुताबिक लता मंगेशकर को वेंटीलेटर से दो दिन पहले ही हटाया गया है. लेकिन डॉ. प्रतीत समदानी का कहना है कि वे अभी भी डॉक्टरों की निगरानी में ICU में कुछ दिन के लिए रहेंगी. आपको बता दें कि लता मंगेशकर को कोरोना के साथ-साथ निमोनिया भी हो गया था, जिसे कोविड निमोनिया के तौर पर भी जाना जाता है.

आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज काफी दिनों से चल रहा है. फिलहाल लता मंगेशकर आईसीयू में ही भर्ती हैं और पांच डॉक्टरों की टीम उनके इलाज में जुटी हुई है. लता मंगेशकर को 8 जनवरी को अस्‍पताल में भर्ती किया गया है.

यह भी पढ़ें: Allu Arjun नहीं Mahesh Babu थे Sukumar की पहली पसंद

अपने सात दशक के लंबे करियर में लता मंगेशकर ने अलग-अलग भारतीय भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने गाए हैं. साल 2001 में सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्‍मानिता लता मंगेशकर को 1989 में दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से भी नवाजा जा चुका है. 

ata mangeshkar songs mangeshkar health Entertainment News lata mangeshkar doctor lata mangeshkar health lata mangeshkar health bulletin corona-virus Lata Mangeshkar Health Update Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment