logo-image
लोकसभा चुनाव

'Lal Singh Chaddha' vs 'Raksha Bandhan'; जाने किसने पहले दिन बॉक्सऑफिस पर मारी बाजी

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्डा' (Lal Singh Chaddha) और सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कि 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है.

Updated on: 12 Aug 2022, 02:47 PM

New Delhi:

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान (Aamir Khan) की 'लाल सिंह चड्डा' (Lal Singh Chaddha)  और सुपरस्टार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) कि 'रक्षा बंधन' (Raksha Bandhan) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जहां अक्षय कुमार की फिल्म ने लगभग 7-8 करोड़ रुपए कमाए वहीं आमिर की फिल्म की पहले दिन की कमाई  10-11 करोड़ रूपए तक रही. देश में कल रक्षा बंधन की छुट्टी होने के बावजूद दोनो ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर खास अच्छा प्रदर्शन नहीं दे पाईं.  'लाल सिंह चड्ढा' टॉम हैंक (Tom Hanks) की ऑस्कर पुरस्कार विजेता फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' (Forest Gump) की हिन्दी रीमेक है. यह अद्वैत चंदन (Advait Chandan) के निर्देशन में बनी है और इसमें करीना कपूर (Kareena Kapor), मोना सिंह (Mona Singh) और नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) प्रमुख भूमिकाओं में हैं. जबकि, 'रक्षा बंधन' का निर्देशन 'तनु वेड्स मनु' (Tanu weds Manu) के निर्देशन आनंद एल राय (Aanand L Ray) ने किया है और इसमें अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar), सादिया खतीब (Sadiya Khatib), दीपिका खन्ना (Deepika Khanna) और स्मृति श्रीकांत (Smrithi Srikant) लीड रोल में हैं. 

दरअसल, अक्षय कुमार की फिल्म 'रक्षा बंधन' और आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' दोनों ही एक ही दिन रिलीज हुई हैं, और इसका असर दोनों की ओपनिंग कलेक्शन में साफ़ नजर आ रहा है. इससे पहले 'बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा' और 'बॉयकॉट रक्षा बंधन' ऑनलाइन ट्रेंड कर रहा था. कुछ नेटिज़न्स ने आमिर खान के एक पुराने बयान को वायरल कर दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत असहनशील हो रहा है और इसी वजह से कई लोगों ने उनकी फिल्म न देखने का इरादा बनाया. इसी तरह, कनिका ढिल्लों के सीएए (CAA) के खिलाफ बोलने वाले पुराने ट्वीट्स और उनके कुछ अन्य ट्वीट्स जिन्हें 'हिंदू फ़ोबिक' समझा गया था ऑनलाइन वायरल होने के बाद 'बॉयकॉट रक्षा बंधन' ऑनलाइन ट्रेंड करने लगा.

यह भी पढें - सगे भाई को छोड़ मुंह बोले भाई के साथ Shehnaaz Gill ने मनाया 'रक्षा बंधन', वजह जान होगी हैरानी

आपको बता दें कि, इससे पहले अक्षय कुमार कि फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई थी जिसके, बाद सभी को अक्षय की अगली फिल्म 'रक्षा बंधन' से बहुत उम्मीदें थी. अब देखना यह है कि पहले दिन के खराब परफॉरमेंस के बाद इन दोनो एक्टर्स की फिल्म आगे कितना कलेक्शन कर पाती है.