कुणाल खेमू और विजय राज की मजेदार कॉमेडी से भरपूर फिल्म 'लूटकेस' का ट्रेलर हुआ रिलीज

दर्शकों को 'लूटकेस' (Lootcase) की दुनिया की एक झलक पाने के लिए ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और गुरुवार को आखिरकार, फॉक्स स्टार इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का लिंक शेयर कर दिया है

दर्शकों को 'लूटकेस' (Lootcase) की दुनिया की एक झलक पाने के लिए ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और गुरुवार को आखिरकार, फॉक्स स्टार इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का लिंक शेयर कर दिया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
lootcase

फिल्म लूटकेस ट्रेलर रिलीज( Photo Credit : फोटो- @khemster2 Instagram)

क्या कभी पैसों से भरा बैग हाथ लगा है? अगर नहीं, तो आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लूटकेस' (Lootcase) में देखिए क्या होता है, जब पैसों से भरा बैग एक आदमी के हाथ लग जाता है! फिल्म 'लूटकेस' (Lootcase) 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी. इसे देखकर दर्शक निश्चित रूप से हंसी से लोटपोट हो जाएंगे. दर्शकों को 'लूटकेस' (Lootcase) की दुनिया की एक झलक पाने के लिए ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और गुरुवार को आखिरकार, फॉक्स स्टार इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का लिंक शेयर कर दिया है!

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिलीज होने वाली 17 फिल्मों के नाम जारी कर Netflix ने किया बड़ा धमाका, देखें पूरी लिस्ट

कुणाल खेमू ने ट्रेलर रिलीज के साथ एक मजेदार वीडियो भी साझा किया है, जिसमें दर्शकों से फिल्म के बारे में एक संशोधन करने और अगर अभी तक उन्होंने ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे देखने के लिए कहा है. अभिनेता लिखते हैं, 'सब कह रहे हैं कि इस बैग में कुछ काला है, आप खुद ही देख लीजिए. हैशटैगलुटकेस का ट्रेलर जारी हो चुका है. फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी. हैशटैगलुटकेस.'

यह भी पढ़ें: राजकुमार राव ने शेयर किया 'लूडो' का मोशन पोस्टर, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

फिल्म 'लूटकेस' (Lootcase) को लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म डिज्नीप्लस हॉटस्टार पर एक प्रत्यक्ष ओटीटी रिलीज के रूप में जारी किया जाएगा. कुणाल खेमू, रसिका दुगल, रणवीर शौरी, विजय राज और गजराज राव द्वारा अभिनीत, फिल्म राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित और फॉक्स स्टार स्टूडियो एवं सोडा फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित है व राजेश कृष्णन और कपिल सावंत द्वारा लिखित है.

Source : IANS

Kunal Kemmu Vijay Raaz flm lootcase
      
Advertisment