कुणाल खेमू और सोहा अली खान पर चढ़ा महाशिवरात्रि का खुमार, भक्ति में डूबा परिवार

हर कोई आज के दिन पूजा पाठ करते हुए नजर आ रहा है. वहीं एक्टर कुणाल खेमू भी अपने पूरे परिवार के साथ पूजा पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं,

हर कोई आज के दिन पूजा पाठ करते हुए नजर आ रहा है. वहीं एक्टर कुणाल खेमू भी अपने पूरे परिवार के साथ पूजा पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं,

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
shivji collage

Kunal Khemu and Soha Ali Khan( Photo Credit : Social Media)

आज  का दिन भगवान शिव के भक्तों के लिए बेहद खास दिन है. जिसका इंतजार लोग पूरे साल करते हैं. अब जो वो दिन आ गया है. तो भला कोई शिव भक्त खुद भक्ती करने से कैसे रोक पाएगा. इस दिन की महिमा अपरंपार है. आज के विशेष दिन को महा शिवरात्रि के नाम से जाना जाता है. जिसका एक अलग ही महत्व है.  महा शिवरात्रि (Maha Shivratri) की पूजा बड़े ही धूमधाम के साथ से  लोग मनाते हैं. हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि व्रत को विशेष महत्व दिया गया है. इसके साथ ही कश्मीरी पंडित इस खास दिन को हेरथ (Herath)के रूप में पूजते हैं. 

Advertisment

यह भी जानिए  - आलिया भट्ट को छोड़ इसे किस करते नजर आए रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर ने उड़ाया मजाक

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kunal Kemmu (@kunalkemmu)

आपको बताते चले हर कोई आज के दिन पूजा पाठ करते हुए नजर आ रहा है. वहीं एक्टर कुणाल खेमू भी अपने पूरे परिवार के साथ पूजा पाठ करते हुए नजर आ रहे हैं, जिसकी एक झलक उन्होंने एक वीडियो के रूप में शेयर की.  इस वीडियो को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. वीडियो में  कुणाल अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. उनके साथ पत्नी सोहा अली खान और इनाया नौमी खेमू भी पूरे मन से पूजा की.  वीडियो में उन्हें शंख नाद करते हुए भी देखा जा सकता है. वहीं सोहा अली खान बड़े ही ध्यान से देखती नजर आई जब वो पूजा पाठ में लीन थे. एक्टर के फैंस उन्हें हेरथ की बधाइयां देते हुए नजर आ रहे हैं. 

उप-चुनाव-2022 bollywood Kunal Khemu shivratri Mahashivratri fast Soha Ali Khan Entertainmen Mahashivratri 2022 Puja Time # shivratri 2022 wishes soha ali khan daughter # # Kunal Khemu Worshipped On Shivratri # inaaya kemmu worshipped on shivratri
      
Advertisment