/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/20/kumarsanucorona-34.jpg)
कुमार सानू के सुपरहिट गाने( Photo Credit : फोटो- @kumarsanuofficial Instagram)
Happy Birthday Kumar Sanu: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कुमार सानू (Kumar Sanu) आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. 20 अक्टूबर 1957 को जन्में कुमार सानू ने हिंदी सिनेमाजगत में एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं. 90 के दशक के एवरग्रीन गानों का बादशाह अगर किसी को कहेंगे तो वो कुमार सानू होंगे. कुमार सानू (Kumar Sanu)बचपन से ही सिंगर ही बनना चाहते थे. कुमार सानू ने अपनी शानदार आवाज से लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. आज भी लोग उनके गाने गुनगुनाना पसंद करते हैं. आइए देखते हैं कुमार सानू के कुछ मशहूर गाने.
यह भी पढ़ें: सिपाही की एक सलाह से सब इंस्पेक्टर कुलभूषण पंडित बन गए बॉलीवुड के 'राजकुमार'
फिल्म- आशिकी
गाना- धीरे-धीरे से मेरी जिंदगी में आना
साल 1990 में रिलीज हुई 'आशिकी' फिल्म से कुमार सानू (Kumar Sanu) की किस्मत चमकी और इस फिल्म के सभी गाने सुपरहिट साबित हुए.
फिल्म- क्रिमिनल
गाना- तुम मिले दिल खिले
साल 1994 में आई फिल्म क्रिमिनल का ये गाना एवरग्रीन है.
फिल्म- साजन
गाना- मेरा दिल भी कितना पागल है
कुमार सानू की जादूई आवाज में गाया गया ये गाना आज भी लोगों की जुबां पर है. यह गाना अभिनेता संजय दत्त और माधुरी दीक्षित पर फिल्माया गया है.
यह भी पढ़ें: अमिताभ की 'कुर्बानी' ने विनोद खन्ना को रातों रात बना दिया था स्टार
फिल्म- दिल है कि मानता नहीं
गाना- दिल है कि मानता नहीं
साल 1991 में आई इस फिल्म का गाना अभिनेता आमिर खान और पूजा भट्ट पर फिल्माया गया है.
फिल्म- 1942 ए लव स्टोरी
गाना- एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा
Source : News Nation Bureau