/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/08/kritisanonpostfortrollers-60.jpg)
कृति सैनन को हुआ कोरोना( Photo Credit : फोटो- @kritisanon Instagarm)
बॉलीवुड कृति सैनन (Kriti Sanon) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही हैं. हालांकि, खुद कृति सैनन (Kriti Sanon) ने इस बारे में अभी कुछ भी नहीं बताया है. फिल्मफेयर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, कृति सैनन (Kriti Sanon) पिछले हफ्ते तक राजकुमार राव संग अपनी आने वाली एक फिल्म की चंडीगढ़ में रहकर शूटिंग कर रही थीं. सेलेब्रिटी फोटोग्राफर वायरल भयानी ने अपने सत्यापित इंस्टाग्राम अकांउट पर कृति की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें 'कोविड पॉजिटिव' लिखा हुआ है.
यह भी पढ़ें: टीवी सीरियल 'नमक इश्क का' में अपने ड्रीम रोल में दिखेंगी मोनालिसा
भयानी ने लिखा है, 'सभी सावधानी उपायों के अपनाए जाने के बाद भी अगर ऐसा होता है, तो इसे बैड लक ही कह सकते हैं. वह हाल ही में चंडीगढ़ से वापस आई हैं, जहां वह राजकुमार राव के साथ अपनी आगामी फिल्म के लिए शूटिंग कर रही थीं. उन्होंने हमें यह तक कहा था कि वह एक सेकेंड के लिए भी अपना मास्क नहीं उतारेंगी.'हैशटैगकृतिसैनन
यह भी पढ़ें: Video: 'हुस्न है सुहाना' सॉन्ग में दिखेगा वरुण-सारा का जलवा, इस दिन होगा रिलीज
हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि कृति सैनन (Kriti Sanon) की तबीयत कैसी है और उनमें कोरोना वायरस के कितने लक्षण दिखाई दे रहे हैं. कृति के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वो अर्जुन कपूर और संजय दत्त के साथ फिल्म 'पानीपत' में नजर आई थीं. आने वाले समय में कृति सैनन (Kriti Sanon) फिल्म 'मिमी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में कृति ने एक सोरोगेट मदर का किरदार निभाया है. इसके अलावा कृति सैनन अक्षय कुमार के साथ 'बच्चन पांडे' और प्रभास-सैफ अली खान के साथ 'आदिपुरुष' में भी नजर आएंगी.
Source : IANS/News Nation Bureau