मॉडलिंग रिहर्सल के दौरान कृति सेनन को सहना पड़ा था अपमान, खुद किया खुलासा

कृति सेनन (Kriti Sanon) अब एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. उनके (Kriti Sanon) पास ना तो अब काम की कमी है नाही अब शौहरत की कमी है. लेकिन शुरूआती दिनों में एक्ट्रेस ने काफी ज्यादा अपमान सहा है, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा किया है.

कृति सेनन (Kriti Sanon) अब एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. उनके (Kriti Sanon) पास ना तो अब काम की कमी है नाही अब शौहरत की कमी है. लेकिन शुरूआती दिनों में एक्ट्रेस ने काफी ज्यादा अपमान सहा है, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा किया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
kriti sanon

Kriti Sanon( Photo Credit : social media)

कृति सेनन (Kriti Sanon)अब एक बड़ी स्टार बन चुकी हैं. उनके (Kriti Sanon)पास ना तो अब काम की कमी है नाही अब शौहरत की कमी है. लेकिन शुरूआती दिनों में एक्ट्रेस ने काफी ज्यादा अपमान सहा है, जिसके बारे में एक्ट्रेस ने खुद ही खुलासा किया है. उन्होंने हाल ही में एक मीडिया संस्थान से बातचीत के दौरान साझा किया है कि कैसे उनको मॉडलिंग रिहर्सल के दौरान उन्हें सबके सामने डांटा दिया गया था. जिस वजह उनको काफी बुरा फील हुआ था और वो वहां से वापस घर जाने को तैयार हो गई थी.  

Advertisment

मॉडलिंग रिहर्सल के दौरान कृति सेनन को सहना पड़ा था अपमान

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kriti (@kritisanon)

आपको बता दें कि एक्ट्रेस (Kriti Sanon) से यह सवाल पूछा गया एफडीसीआई एक्स लैक्मे फैशन वीक में वहां से आने तक का उनका सफर कैसा रहा है? जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि में  'मैं इसे पहले बहुत गंभीरता से लेती थी, अब मैं बस मजे करती हूं- यही बदलाव आया है. अब मुझे पता है कि हेड रैंप क्या है, मुझे पता है कि घुमाव का क्या मतलब है, मुझे पता है कि वे चीजें क्या हैं. मैंने समय के साथ सीखा है. मैंने महसूस किया है कि यदि आप सच में इस फेज को एंजॉय करते हैं, तो लोग इस पर गौर करेंगे.'

यह भी जानिए -  विल स्मिथ ने वाइफ पर कमेंट करने पर क्रिस रॉक को मारा था मुक्का, अब जारी किया माफीनामा

बताते चले कि अब एक्ट्रेस (Kriti Sanon)अपने काम को काफी एंजॉय कर रही हैं. इसी के साथ वो एक शानदार एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. साथ ही कृति को फैशन की अच्छी- खासी समझ है. वो सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं. उनके फैंस की लिस्ट काफी लंबी चौड़ी है. 

Kriti Sanon kriti sanon songs Kriti Sanon Viral Kriti Sanon update
      
Advertisment