'राब्ता' के 4 साल पूरे होने पर सुशांत को याद कर भावुक हुईं कृति, इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी 2017 की फिल्म 'राब्ता' के रिलीज के चार साल पूरे होने पर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं.

बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने अपनी 2017 की फिल्म 'राब्ता' के रिलीज के चार साल पूरे होने पर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Untitled

Kriti sanon missing Sushant singh( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपनी 2017 की फिल्म 'राब्ता' के रिलीज के चार साल पूरे होने का जश्न मनाया। बॉलीवुड अभिनेत्री फिल्म में अपने सह-कलाकार दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं। कृति ने फिल्म की शूटिंग के दौरान शूट किया गया एक खूबसूरत बिहाइंड द सीन वीडियो शेयर किया है। वीडियो में अभिनेत्री को फिल्म के सेट पर सुशांत और क्रू के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।
Advertisment
 
कृति ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ लिखा, "मैं कनेक्शन में विश्वास रखती हूं, मेरा मानना है कि लोगों से मिलने के पीछे जरूर एक मतलब होता है। मैंने अपनी फिल्म राबता सुशांत सिंह राजपूत के साथ की। इसी कनेक्शन की वजह से मुझे डीनू और मैडॉकफिल्म्स के साथ राबता करने को मिली। फिल्म तो कई आईं और चली गईं, लेकिन हरेक फिल्म के साथ बहुत सारी खास यादें जुड़ी होती हैं। हम ढेर सारे कनेक्शनंस बनाते हैं और पलों को एक-दूसरे के साथ जीते हैं। ये हमेशा हमारे अंदर रह जाते हैं। ये कुछ औरों से ज्यादा है।"

यह भी पढ़ें : दुनियाभर में फेसबुक, वॉट्सऐप और इंस्टाग्राम हुआ डाउन, भारत में भी परेशान दिखे यूजर्स

कृति और सुशांत के बीच रिश्ते को लेकर थी सुगबुगाहट 

 
उन्होंने कहा, "राब्ता मेरे सबसे अच्छे और यादगार अनुभवों में से एक थी। यह हमेशा मेरे दिल के बेहद करीब रहेगा। मुझे क्या पता था कि यह हमारा पहला और आखिरी (साथ) होगा।" बता दें कि जब 'राब्ता' की शूटिंग चल रही थी और इसके रिलीज के दौरान कृति और सुशांत के बीच रिश्ते को लेकर भी सुगबुगाहट तेज हुई थी। 9 जून, 2017 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दिनेश विजन निर्देशित फिल्म में राजकुमार राव, वरुण शर्मा और जिम सर्भ भी प्रमुख भूमिकाओं में थे।
 

HIGHLIGHTS

  • कृति सैनन की 2017 की फिल्म 'राब्ता' के रिलीज के चार साल पूरे
  • अभिनेत्री दिवंगत सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए भावुक हो गईं
  • कृति ने फिल्म की शूटिंग के दौरान शूट किया गया एक वीडियो शेयर किया

Source : News Nation Bureau

Kriti Sanon Photo Kriti Sanon Instagram Kriti Sanon Video
      
Advertisment