logo-image

ममता बनर्जी ने 'चार्मिग भाई' शाहरुख को दी जन्मदिन की बधाई

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने किंग खान को 'चार्मिग भाई' कहा और भविष्य के कार्यो के लिए उनकी सफलता की कामना की

Updated on: 02 Nov 2020, 07:07 PM

नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को उनके 55वें जन्मदिन पर बधाई दी. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने ट्विटर के माध्यम से बॉलीवुड स्टार को शुभकामनाएं दी. ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लिखा, "जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपके अच्छे स्वास्थ्य और जीवन में सभी सफलताओं के मिलने की कामना करते हैं."

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान हैं बेटी के बेस्ट फ्रेंड, सुहाना ने ऐसे किया बर्थडे विश

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने किंग खान को 'चार्मिग भाई' कहा और भविष्य के कार्यो के लिए उनकी सफलता की कामना की. गौरतलब है कि साल 2011 में ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस की सत्ता में आने के बाद से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पश्चिम बंगाल सरकार के आधिकारिक ब्रांड एंबेसडर हैं. 

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के 55वें जन्मदिन पर करीना कपूर ने शेयर किया पोस्ट, कही ये बात

शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (केआईएफएफ) के साथ बंगाल के फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार के साथ मजबूत संबंध भी है.राज्य के शहरी विकास और नगर मामलों के मंत्री और कोलकाता के पूर्व मेयर फिरहाद हकीम ने भी एसआरके को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "आपका जीवन सुखमय हो.