कौन हैं सैम बॉम्बे? पूनम पांडे ने दूसरी बार पहुंचाया सलाखों के पीछे

सैम बॉम्बे (Sam Bombay) उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि वह पूनम पांडे (Poonam Pandey) को डेट कर रहे हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

सैम बॉम्बे (Sam Bombay) उस समय चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था कि वह पूनम पांडे (Poonam Pandey) को डेट कर रहे हैं और दोनों जल्द ही शादी करने वाले हैं.

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
sam bombay

पूनम पांडे के पति सैम बॉम्बे( Photo Credit : फोटो- @sambombay Instagram)

फेमस मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे (Poonam Pandey) अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं. पूनम पांडे (Poonam Pandey) के पति सैम बॉम्बे (Sam Bombay) को मुंबई पुलिस ने एक्ट्रेस के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सैम बॉम्बे पर पूनम पांडे को बुरी तरह से पीटने का आरोप लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस में शिकायत के बाद पूनम पांडे को मुंबई में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सैम बॉम्बे ने पूनम पांडे के मुंह को दीवार में दे मारा था, जिसके कारण उन्हें गंभीर चोट है. ऐसा पहली बार नहीं है जब पूनम ने अपने पति को जेल की हवा खिलवाई है. इससे पहले भी पूनम पति को सलाखों के पीछे भेज चुकी हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कौन हैं सैम बॉम्बे.

Advertisment

यह भी पढ़ें: विक्की कौशल ने शादी से पहले कैटरीना को दिया ये खास तोहफा!

View this post on Instagram

A post shared by Sam Bombay (@sambombay)

सैम बॉम्बे (Sam Bombay) और पूनम पांडे ने बीते साल 2020 में जुलाई के महीने में सगाई की थी और एक निजी फंक्शन में दोनों ने शादी रचाई थी. इसके बाद पूनम और सैम हनीमून पर गोवा गए थे. जहां दोनों के बीच अनबन हो गई. जिसके बाद पूनम ने पुलिस को शिकायत में बताया कि सैम ने उनके साथ मारपीट की है. इस मामले में एक दिन जेल में रहने के बाद सैम बॉम्बे को जमानत पर रिहा कर दिया गया था. इस घटना के बाद लग रहा था कि सैम और पूनम की शादी टूट जाएगी, लेकिन पूनम ने सैम को एक और मौका दिया और दोनों साथ रहने लगे. वहीं अब एक बार फिर पूनम ने सैम पर फिर से मारपीट का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भिजवा दिया है.

View this post on Instagram

A post shared by Sam Bombay (@sambombay)

सैम बॉम्बे (Sam Bombay) भी पूनम पांडे की तरह ही चकाचौंध वाली इस इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं. सैम एक एड-फिल्म निर्माता और निर्देशक हैं. सैम अक्षय कुमार, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस समेत अन्य जाने माने फिल्मस्टार्स के साथ काम कर चुके हैं. सैम बॉम्बे का असली नाम सैम अहमद बॉम्बे है उनका जन्म दुबई में हुआ था और वहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की है फिलहाल वह मुंबई में रह रहे हैं. सैम का एक प्रोडक्शन हाउस भी है, जिसका नाम है- सैम मैटिनी फिल्म्स है. बताया जाता है कि एक एड शूट के दौरान ही सैम की मुलाकात पूनम पांडे से हुई थी और फिर दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. पूनम पांडे के करियर की बात करें तो उन्होंने फिल्म 'नशा' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. 

HIGHLIGHTS

  • पूनम पांडे ने पति पर लगाए गंभीर आरोप
  • अस्पताल में भर्ती हैं पूनम पांडे
  • सैम बॉम्बे और पूनम ने साल 2020 में शादी रचाई थी
sam bombey
Advertisment