Sidharth Malhotra Kiara Advani wedding : सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) काफी समय से अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आखिरकार फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और कपल जैसलमेर के राजगढ़ पैलेस में शादी (SidKiara wedding) के बंधन में बंधने जा रहा है. जैसा कि आप जानते हैं कि दोनों ही कलाकारों ने इंडस्ट्री में अपनी अच्छी पहचान बना ली है. ऐसे में लोग दोनों की तुलना कर रहे हैं. गौरतलब है कि सिद्धार्थ तो आउटसाइडर हैं. उनसे पहले उनके परिवार के किसी सदस्य ने फिल्म लाइन में काम नहीं किया है. लेकिन कियारा का इंडस्ट्री के बड़े कलाकारों से नाता है. ऐसे में कहा जा रहा है कि बाहर से होते हुए भी सिद्धार्थ ने कियारा को कांटे की टक्कर दी है.
यह भी पढ़ें- किंग खान की वजह से शेरशाह हुए हिट! ऐसे हुआ खुलासा
सबसे पहले बात कर लें बाहर से इंडस्ट्री में कदम रखने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा की, जिन्होंने फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना डेब्यू किया. जिसके बाद 'हंसी तो फंसी', 'एक विलेन', 'कपूर एंड संस', 'बार बार देखो' जैसी फिल्में उनके हाथ लगी. लेकिन इनसे एक्टर को वो फेम नहीं मिला. जिसके बाद साल 2018 में वो 'अय्यारी' में दिखे. फिर 'जबरिया जोड़ी' और 'मरजावां' में उन्होंने बिल्कुल अलग किरदार निभाया.
सिद्धार्थ को करियर को मिला हिट
लेकिन साल 2021 में आयी 'शेरशाह' ने उन्हें टॉप के एक्टर्स की लिस्ट में शामिल करवा दिया. सच्ची घटना पर आधारित फिल्म में उनके विक्रम बत्रा के किरदार ने लोगों को हंसाया भी, रुलाया भी और देश के लिए जुनून का भी ऐहसास करवाया. हालांकि, इसके बाद अजय देवगन के साथ आयी उनकी फिल्म 'थैंक गॉड' को लोगों की तरफ से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. वहीं, 2022 खत्म होते-होते उन्होंने जबरदस्त हिट फिल्म 'मिशन मजनू' दर्शकों को दी. जिसमें एक्टर समेत साउथ लीड एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आयी. आने वाले दिनों में एक्टर के पास फिल्म 'योद्धा' है. जिसके लिए उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
एक्ट्रेस का इन कलाकारों के साथ है रिश्ता
इससे पहले कि हम कियारा के करियर और उनकी फिल्मों की बात करें, आपको बताते चलें कि इंडस्ट्री के किन कलाकारों के साथ उनका क्या रिश्ता है. कियारा अपने जमाने के मशहूर अभिनेता सईद जाफरी की पोती कहलाएंगी. क्योंकि उनके भाई हामिद एक्ट्रेस कियारा की मां जेनेविव के पिता हैं. एक्ट्रेस जाने-माने एक्टर अशोक कुमार की सौतेली परपोती भी कहलाएंगी. क्योंकि कियारा की मां जेनेनिव की सौतेली मां भारती गांगुली कलाकार अशोक कुमार की बेटी थी. इसके अलावा वो संगीता बिजलानी की रिश्तेदार भी हैं. जानकारी के मुताबिक, संगीता एक्ट्रेस की आंटी हैं.
अब बात कियारा के करियर की कर ली जाए, तो एक्ट्रेस ने 2014 में आयी फिल्म 'फुगली' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद 'एमएस धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी' में वो नजर आईं. हालांकि, इसके बाद उनके पास कुछ खास प्रोजेक्ट्स नहीं आए. फिर 2019 में उन्होंने 'कबीर सिंह' की प्रीति का किरदार निभाया, जिससे उन्हें खूब पहचान मिली. इस फिल्म के बाद वो 'गुड न्यूज', 'लक्ष्मी' जैसी फिल्मों में दिखाई दी.
फिर फिल्म 'शेरशाह' में सिद्धार्थ और कियारा ने एक साथ काम किया. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को गजब की लगी. फिल्म के बाद से ही दोनों के रिलेशन की चर्चा तेज हो गई. इस बीच उन्होंने 'भूल भुलैया 2', 'जुग जुग जीयो' जैसी फिल्में की. वहीं, 2022 के आखिर में आयी उनकी फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' को काफी ज्यादा पसंद किया गया. जिसमें उनके साथ विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर लीड रोल में थे. उनकी ये फिल्म हिट साबित हुई. एक्ट्रेस आने वाले दिनों में 'आरसी 15' और 'सत्यप्रेम की कथा' जैसी फिल्मों में दिखने वाली हैं. जिसका उनके चाहनेवालों को बेसब्री से इंतजार है. खैर, फिल्मों से ज्यादा दोनों की शादी को लेकर लोगों में एक्साइटमेंट है. जिसकी झलक सोशल मीडिया पर देखने को मिल ही रही है.
HIGHLIGHTS
- शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं सिद्धार्थ-कियारा
- फिल्मी परिवार से आती हैं कियारा आडवाणी
- लेकिन सिद्धार्थ ने एक्ट्रेस को दी गजब की टक्कर