Salman Khan: 'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग शुरू, ईद पर चलेगा भाईजान का जादू

सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है. फिल्म इसी महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है. फिल्म इसी महीने ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
SALMAN KHAN4235

Salman Khan( Photo Credit : Social Media)

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Advance Tickets Booking: सलमान खान (Salman Khan) की आने वाली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है. फिल्म 21 अप्रैल को ईद पर रिलीज होने वाली है. इस हफ्ते रिलीज होने से पहले फिल्म के एडवांस टिकट बुकिंग शुरू हो चुके हैं जिसको जबरदस्त शुरुआत मिल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान की फिल्म के एडवांस बुकिंग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisment

खासकर मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में. सिंगल स्क्रीन थियेटर में शनिवार और रविवार के शो तेजी से भर रहे हैं. मौजूदा समय में हर दिन 4 में से 3 शो लगभग फुल हो जाते हैं. सलमान खान पूरे 4 साल बाद ईद पर कोई फिल्म लेकर आ रहे हैं. ऐसे में भाईजान के फैंस काफी एक्साइटेड हैं. 

यह भी पढ़ें : SRK Family Pics : बादशाह परिवार की अनसीन तस्वीरें हुईं रिवील, फैंस ने बोला-कॉपी पेस्ट...

आपको बता दें कि एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि दबंग खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए एक बड़ा फायदा है क्योंकि भाईजान 4 साल बाद पर्दे पर नजर आएंगे. यह कथित तौर पर उनके पक्ष में काम कर सकता है. इसके अलावा फिल्म में कई साउथ के सुपरस्टार को भी देखा जाएगा, जिसका प्रॉफिट फिल्म को मिलना तय है.

जानकारी के लिए बता दें कि फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में साउथ एक्ट्रेस पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और अन्य कलाकार भी हैं. यह फिल्म 21 अप्रैल, 2023 को रिलीज होने वाली है. तो फैंस में फिल्म को लेकर इतना क्रेज होना लाजमी है. बता दें, ईद पर सलमान खान की आखिरी रिलीज फिल्म 'भारत' थी, जो फ्लॉप हो गई थी.

यह भी पढ़ें : Ileana d'cruz Pregnancy : मां बनने वाली हैं इलियाना डिक्रूज, गुड न्यूज सुन चकराया फैंस का दिमाग

Pooja Hegde Salman Khan bollywood Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Bollywood News
Advertisment