/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/18/artical-images-2-29.jpg)
Shah Rukh Khan( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चर्चा में न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. एक्टर की फैंस फॉलोइंग कमाल की है. एक्टर के परिवार में शानदार बॉन्डिंग है, जो हर खास मौकों पर देखने को भी मिलती है. हाल ही में शाहरुख के एक फैन पेज ने उनकी कुछ अनदेखी तस्वीरें साझा की हैं, जिसे शायद बहुत कम लोगों ने ही देखा होगा. सामने आई तस्वीरों को देखकर लोग स्टार फैमिली की काफी तारीफ कर रहे हैं. बताते चलें कि यह तस्वीरें कॉफी टेबल बुक से ली गई हैं, जो कि किंग खान की वाइफ इंटीरियर डिजाइनर गौरी की है. बुक में मन्नत की भी इनसाइड तस्वीरें और कुछ प्यारी पारिवारिक तस्वीरें हैं.
शाहरुख खान के परिवार की वायरल तस्वीरें -
May Almighty keep them happy and healthy always 😇💖#ShahRukhKhan#GauriKhan#AryanKhan#SuhanaKhan#AbRamKhanpic.twitter.com/LjIKow8noK
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) April 17, 2023
यह भी पढ़ें : Ileana d'cruz Pregnancy : मां बनने वाली हैं इलियाना डिक्रूज, गुड न्यूज सुन चकराया फैंस का दिमाग
Hamari #Pathaan Family ♥️🤩#ShahRukhKhan#GauriKhan#AryanKhan#SuhanaKhan#AbRamKhanpic.twitter.com/FZMxPuXra2
— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) April 17, 2023
बता दें, जब शाहरुख (Shah Rukh Khan) और आर्यन (Aryan khan) की एक तस्वीर ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा था, तो वे इस बारे में बात करना बंद नहीं कर पाए थे कि बाप-बेटे की जोड़ी कितनी मिलती-जुलती है. एक नेटिजन ने यहां तक कमेंट किया था, 'आर्यन अपने डैड की कार्बन कॉपी हैं'. एक अन्य ने लिखा, 'कॉपी पेस्ट'.
Like Father, Like Son:
Every good tree maketh good fruits!#ShahRuhKhan#AryanKhanpic.twitter.com/C6F46wQqbh— Shah Rukh Khan Warriors FAN Club (@TeamSRKWarriors) April 17, 2023
आपको बता दें कि चार साल के अंतराल के बाद, शाहरुख (Shah Rukh Khan) ने एक्शन थ्रिलर फिल्म पठान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर वापसी की और आग लगा दी. यह फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बनकर उभरी और बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. इसके अलावा वो जवान में नजर आएंगे, जिसमें उनके अपोजिट साउथ स्टार नयनतारा हैं. जानकारी के लिए बता दें, SRK के पास कॉमेडी फ्लिक डंकी भी है, जो राजकुमार हिरानी के साथ उनके पहले सहयोग को चिह्नित करेगी. फिल्म में वो तापसी पन्नू के साथ रोमांस करते दिखाई देंगे.
Source : News Nation Bureau