/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/01/kk-last-rites-76.jpg)
केके को कोलकाता में दी गई गन सैल्यूट, कल मुंबई में होगा अंतिम संस्कार( Photo Credit : फोटो- ANI)
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) को कोलकाता के रवींद्र सदन में गन सैल्यूट दी गई. इस दौरान बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केके के परिवार के सदस्य भी वहां मौजूद थे. केके का कल रात कोलकाता के विवेकानंद कॉलेज के नजरुल मंच पर लाइव कॉन्सर्ट के दौरान दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. केके (KK) का अंतिम संस्कार मुंबई में किया जाएगा. आज देर शाम केके का पार्थिव शरीर मुंबई पहुंचेगा. जहां घर में अंतिम दर्शन की तैयारी चल रही है. केके की अंतिम यात्रा में बॉलीवुड और म्यूजिक इंडस्ट्री के कई बड़े दिग्गज शामिल हो सकते हैं.
यह भी पढ़ें: KK Songs: 'जिंदगी दो पल की' समझा कर चल दिए केके, इन गानों से रहेंगे अमर
#WATCH | West Bengal: Gun salute accorded to singer #KK at Rabindra Sadan in Kolkata. CM Mamata Banerjee and members of the family of KK are also present here.
— ANI (@ANI) June 1, 2022
KK passed away in Kolkata last night after a live performance here. pic.twitter.com/A4ZTkOSm79
केके के पार्थिव शरीर को आखरी दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्थित काम्प्लेक्स के हॉल में ही रखा जाएगा. कृष्णकुमार कुन्नथ उर्फ केके (KK) का कल वर्सोवा शमशान में अंतिम संस्कार होगा. केके को सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं. संगीतकार इस्माइल दरबार ने कहा, 'आज मेरा जन्मदिन है और इस दिन एक अच्छे दोस्त और एक प्रतिभाशाली गायक को खोना और भी निराशाजनक है. वह बहुत अच्छे और ईमानदार इंसान थे. उनके साथ बहुत सारी यादें हैं.'
Mumbai, Maharashtra | Today is my birthday and losing such a good friend and a talented singer on this day is even more disheartening. He was a very good human being and an honest person. There are a lot of memories with him: Music Composer Ismail Darbar on #KK demise pic.twitter.com/HkpcwgLACh
— ANI (@ANI) June 1, 2022
#KK is the only singer who came with me & continued with today's singers. He was very cultured, had respect for his seniors; everyone should learn this from him... Pritam's music was recognized by KK's voice, it was a base for songs: Playback Singer Abhijeet Bhattacharya pic.twitter.com/Xqza7v2Jjg
— ANI (@ANI) June 1, 2022
सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने केके को याद करते हुए कहा कि केके एकमात्र ऐसे गायक थे जो मेरे साथ आए और आज के गायकों के साथ बने रहे. वे बहुत सुसंस्कृत थे, अपने वरिष्ठों का सम्मान करते थे; सभी को उनसे यह सीखना चाहिए... प्रीतम के संगीत को केके की आवाज से पहचाना जाता था, यह गीतों का आधार था. संगीत के लिए एक बड़ी क्षति है... मैं केके का सम्मान करता हूं, याद करता हूं और प्यार करता हूं. मैं उनका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं.