/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/21/3434-66.jpg)
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ( Photo Credit : Social Media)
सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) आज रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई जिसमें कई बड़े सेलिब्रिटी देखे गए. साजिद नाडियाडवाला, रितेश देशमुख, अलवीरा खान, अर्पिता खान शर्मा के साथ आयुष शर्मा, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, श्वेता तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, हिमेश रेशमिया सहित अन्य लोग स्क्रीनिंग पर नजर आए. किसी का भाई किसी की जान को फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म बताई जा रही है. फिल्म का दर्शक बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे.
यह भी पढ़ें : Honey Singh Statement: किडनैपिंग और मारपीट के आरोपों के बीच हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा
जानकारी के लिए बता दें कि रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में फिल्म को कम रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, ट्रेड्स का सुझाव है कि फिल्म को सिंगल स्क्रीन में अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी. फिल्म ने एडवांस बुकिंग में लगभग 60 हजार टिकट बेचे हैं, जो इस तथ्य को देखते हुए काफी कम है कि यह सलमान खान की फिल्म है. इस फिल्म से सलमान चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उन्हें आखिरी बार शाहरुख खान की पठान में जासूस टाइगर के रूप में देखा गया था. दर्शकों ने उनकी छोटी उपस्थिति का बहुत आनंद लिया और शाहरुख के साथ उनकी केमिस्ट्री ने सभी को करण-अर्जुन वाइब्स दी.
जानकारी के लिए बता दें, 21 अप्रैल को यानी आज ईद के मौके पर भाईजान की यह फिल्म पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. ट्रेलर देखने के बाद यह तो क्लियर हो गया है कि दर्शक को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आएगी. बता दें कि सलमान खान के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े, राम चरण, शहनाज कौर गिल, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, जस्सी गिल, अब्दु रोजिक, विजेंद्र सिंह जैसे बड़े स्टार हैं.