Honey Singh Statement: किडनैपिंग और मारपीट के आरोपों के बीच हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, किया ये खुलासा

हनी सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. हाल ही में सिंगर को लेकर कुछ खबरें सामने आई थीं, जिनमें कथित तौर पर बताया गया था कि, रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफ मुंबई के एक इवेंट के आयोजक पर हमला किया और उसका किडनैप भी किया.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
yo yo honey singh credit twitterasliyoyo 1211431 1681994744

Honey Singh Statement( Photo Credit : Social Media)

हनी सिंह अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों का हिस्सा बने रहते हैं. हाल ही में सिंगर को लेकर कुछ खबरें सामने आई थीं, जिनमें कथित तौर पर बताया गया था कि, रैपर यो यो हनी सिंह के खिलाफ मुंबई के एक इवेंट के आयोजक पर हमला किया और उसका किडनैप भी किया. जब से यह अफवाहें फैल रही हैं, तभी से फैंस यह जानने के लिए उत्सुक थे कि हनी सिंह रिपोर्ट्स पर कैसी प्रतिक्रिया देंगे. साथ ही, अब आखिरकार हनि सिंह ने रिपोर्ट्स में अपना रिएकाशन दिया है और इन आरोपों को बेसलेस बताया है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, हनी सिंह ने अपना एक बयान शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इन खबरों को खारिज किया और कहा कि उन पर लगाए गए आरोप 'निराधार' हैं. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि उनकी लीगल टीम इस मामले को देख रही है और मानहानि का मामला दायर करने के लिए तैयार है. 

हनी सिंह ने अपने बयान में कहा , "शिकायत और आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं. मेरी कंपनी या शिकायतकर्ता के बीच कोई संबंध या समझौता नहीं है, जिसे मीडिया सुबह से दिखा रहा है. मैं मुंबई शो के लिए Tribevibe नाम की कंपनी के जरिए जुड़ा था. एक प्रतिष्ठित कंपनी और BookMyShow की एक सहयोगी कंपनी. जितने समय के लिए अनुमति थी, मैंने अपना प्रदर्शन किया. बाकी ऐसे सभी आरोप झूठे हैं और मेरी छवि खराब करने का प्रयास है. मेरी कानूनी टीम पहले से ही ऐसे लोगों के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने के लिए काम कर रही है."

यह भी पढे़ं - Salman Khan: चोपड़ा परिवार के दुख में शामिल सलमान, कैंसल की KKBKKJ की स्क्रीनिंग

आपको बता दें कि मुंबई के एक व्यक्ति विवेक रमन ने हनी सिंह और अन्य के खिलाफ मुंबई के बीकेसी पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दी थी. मुंबई पुलिस ने एक बयान में कहा, "एक इवेंट कंपनी के मालिक विवेक रमन ने हनी सिंह और अन्य के खिलाफ किडनैप, उन्हें बंदी बनाकर रखने और उनके साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई है."

इस बीच सिंगर के वर्क फ्रंट की बात करें तो, रैपर-गायक ने ब्लू आइज़, लव डोज़, सनी सनी, दिल चोरी, मनाली ट्रान्स आदि जैसे कई गाने गाए हैं. 

Mumbai Police honey singh statement news-nation honey singh news Honey Singh reacts to reports of him assaulting event organiser Honey Singh yo yo honey singh honey singh latest news bollywood
      
Advertisment