Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : ट्रेलर रिलीज से पहले बढ़ी सलमान खान की सुरक्षा, जानें वजह

सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की रिलीज को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म  रिलीज की खुशी के साथ लोगों में सलमान को जान से मारने की धमकी का डर भी बना हुआ है.

सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की रिलीज को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म  रिलीज की खुशी के साथ लोगों में सलमान को जान से मारने की धमकी का डर भी बना हुआ है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
bhaijaan

Salman Khan( Photo Credit : Social Media)

सलमान खान (Salman Khan) अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) की रिलीज को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. वहीं फिल्म रिलीज की खुशी के साथ लोगों में सलमान को जान से मारने की धमकी का डर भी बना हुआ है. आज फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है, जिसके इंतजार में एक्टर के फैंस बैठे हुए हैं. एक्टर की सुरक्षा इस समय काफी ज्यादा बढ़ा दी गई है. मुंबई पुलिस 'दबंग' स्टार की सुरक्षा को लेकर बहुत ज्यादा एक्टिव है, जो साफ नजर आ रहा है. 

बढ़ी सलमान की सुरक्षा -

Advertisment

यह भी पढें - Sonam Kapoor: पहली बार दादा के घर पहुंचा सोनम कपूर का बेटा वायु, ग्रैंड वेलकम की तस्वीरें हुई वायरल

आपको बता दें कि आज मुंबई में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खबरों के अनुसार, शुरुआत के लिए, मुंबई में एक मल्टीप्लेक्स में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सैकड़ों निजी सुरक्षा कर्मियों को नियुक्त किया गया है. सुरक्षा प्रवेश द्वार से शुरू होगी, जहां मीडिया कर्मी और प्रशंसकों के प्रवेश से पहले जांच की जाएगी. इसके साथ ही कलाई बैंड के साथ टैग किया जाएगा. फिर मल्टीप्लेक्स वाले मॉल परिसर में प्रवेश करने से पहले जांच होगी.

बता दें, मल्टीप्लेक्स परिसर में प्रवेश के लिए एक स्क्रीनिंग एरिया भी है. और अंतिम जांच स्क्रीन एंट्रेंस के ठीक बाहर होगी, जहां सुरक्षाकर्मी हर व्यक्ति के रिस्ट बैंड, उनके सामान और उनकी जेब की सामग्री की जांच करेंगे. वहां मौजूद हर किसी की जांच की जा रही है. जानकारी के लिए बता दें कि किसी का भाई किसी की जान कार्यक्रम में निजी सुरक्षा के कई स्तर हैं, जो परिसर में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग कर रहे हैं. 

यह भी पढें - Neetu Kapoor Viral : नीतू कपूर ने खोली रणबीर कपूर के रिश्तों की पोल, दीपिका पादुकोण के लिए किया ये कमेंट

Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan bollywood today news Bollywood Today News In Hindi Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan trailer
Advertisment