साढ़े 4 हजार स्क्रीन पर रिलीज हुई 'KKBKKJ', कर सकती है इतने करोड़ की कमाई

फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) साढ़े 4 हजार स्क्रीन में रिलीज की जा रही है, जिसके 1 दिन में 16 हजार शो होने वाले हैं. फैंस सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
21314

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan ( Photo Credit : Social Media)

फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) साढ़े 4 हजार स्क्रीन में रिलीज की जा रही है, जिसके 1 दिन में 16 हजार शो होने वाले हैं. फैंस सलमान खान (Salman Khan) की इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे. यह फिल्म दर्शकों के लिए इसलिए भी खास है कि यह भाईजान की 2019 के बाद ईद पर रिलीज होने वाली पहली फिल्म है. इसके अलावा हाल ही में फिल्म की स्क्रीनिंग की गई जिसमें साजिद नाडियाडवाला, रितेश देशमुख, अलवीरा खान, अर्पिता खान शर्मा के साथ आयुष शर्मा, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, श्वेता तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, हिमेश रेशमिया सहित अन्य कलाकार शामिल हुए. 

Advertisment
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

यह भी पढ़ें : Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan : फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आए ये बड़े स्टार, दर्शक हुए एक्साइटेड

फिल्म पठान के बाद लोगों को दबंग की इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 100 करोंड़ का कलेक्शन कर सकती है. हालांकि ऐसा पहले से तय नहीं किया जा सकता है.  इंटरनेशनल सर्किट को लेकर कहा जाए तो इसके डिस्ट्रीब्यूशन कम है. ईद के 1 दिन पहले रिलीज होने की वजह से इसकी कमाई दूसरे दिन से कम हो सकती है.  

जानकारी के लिए बता दें,  21 अप्रैल यानी आज ईद के मौके पर भाईजान की यह फिल्म पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. ट्रेलर देखने के बाद यह तो क्लियर हो गया है कि दर्शक को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आएगी. बता दें कि सलमान खान (Salman Khan) के अलावा इस फिल्म में पूजा हेगड़े, राम चरण, शहनाज कौर गिल, दग्गुबाती वेंकटेश, सिद्धार्थ निगम, पलक तिवारी, जस्सी गिल, अब्दु रोजिक, विजेंद्र सिंह जैसे बड़े स्टार हैं. 

यह भी पढ़ें : एकदम सज-धजकर IPL देखने पहुंचीं Sonam Kapoor....टिम कुक संग वायरल हुई तस्वीरें

kisi ka bhai kisi ki jaan review kisi ka bhai kisi ki jaan box office kisi ka bhai kisi ki jaan release Salman Khan Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
      
Advertisment