कहानी घर घर की को लेकर एक्टर किरण करमारकर ने सुनाए मजेदार किस्से

ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था. 8 साल तक इस शो ने छोटे पर्दे पर खूब राज किया.

ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था. 8 साल तक इस शो ने छोटे पर्दे पर खूब राज किया.

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
hhy  1

किरण करमारकर( Photo Credit : social media)

छोटे पर्दे पर एकता कपूर का सिरियल कहानी घर घर की काफी लोकप्रिय शो था. बता दें ये सबसे ज्यादा देखे जाने वाले शो में से एक था. 8 साल तक इस शो ने छोटे पर्दे पर खूब राज किया. वहीं अगस्त महीने से ये शो रोजाना 3 बजे टेलिकास्ट होगा. 14 साल बाद साक्षी तंवर और किरण करमारकर की इस शो पर फिर वापसी होने वाली है.  स्टार प्लस पर यह टीवी सीरियल 16 अक्टूबर 2000 को ऑन एयर हुआ था और 9 अक्टूबर 2008 को ऑफ एयर हो गया था. करीब 13 साल के लंबे गैप के बाद इस शो का कमबैक होने वाला  है. बता दें कहानी घर घर की टीवी सीरियल में साक्षी तंवर ने पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाया था और किरण करमारकर ओम अग्रवाल के किरदार में नजर आए थे. टीवी पर उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था. 

Advertisment

कहानी घर घर के अभिनेता किरण करमारकर से एक इंटरव्यू के दौरान शो के बारे में पूछा गया. तो उन्होंने जवाब में उत्साह पूर्व कहा, यह एक अद्भुत एहसास है क्योंकि लोग इसे अब भी याद करते हैं, और इस शो से मुझे एक अलग पहचान मिली है. आज भी जब लोग मुझे देखते हैं तो कहते हैं, 'आप ओम हो ना?' मैं उन्हें जवाब देता हूं, 'हां, मैं ओम हूं और उसके बाद भी मैंने कई अन्य शो और फिल्में की हैं' लेकिन वे कहते हैं, 'नहीं, हम आपको ओम के रूप में ही जानते हैं.' जिस शो ने मुझे शोहरत दी वह वापसी कर रहा है. तो, निश्चित रूप से, यह एक बहुत अच्छा एहसास है.'

ये भी पढ़ें-'कंगना रनौत की सस्ती कॉपी हैं तापसी पन्नू', एकता कपूर ने इस कमेंट पर दिया जवाब

'हर घर से कहानी घर-घर की आवाज आती थी'

करमारकर ने शो के बारे में अपने अनुभव साझा करते हुए आगे बताया, 2-3 महीने के अंदर ही लोग हमें पहचानने लगे थे. आज के समय में, महाराष्ट्रीयन मराठी शो देखते हैं, बंगाली बंगाली शो देखते हैं, और इसी तरह, लेकिन मुझे याद है, मैं उस समय ठाणे में एक 8 मंजिला बिल्डिंग में रहता था और सब घर आपस में जुड़े थे. जब मैं घर पहुंचा, तो लगभग हर घर से कहानी घर-घर की आवाज सुनाई देती थी. 

 

HIGHLIGHTS

  • साक्षी तंवर ने पार्वती अग्रवाल का किरदार निभाया
  • किरण करमारकर की इस शो पर फिर वापसी
  • 8 साल तक इस शो ने छोटे पर्दे पर राज किया

 

bollywood entertainment Kahani ghar ghar ki
      
Advertisment