सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को आज उनकी बेटी सुहाना (Suhana khan) और शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. दरअसल, तीनों कोलकाता सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच देखने के लिए पहुंचे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टार्स ने अपनी कार से बाहर निकलते समय तस्वीरों के लिए पोज नहीं दिया.
सामने आई तस्वीरों और वीडियोज में देखा जा सकता है कि शनाया ब्लू जींस के साथ व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहने हुए नजर आ रही हैं. वहीं सुहाना फ्लोरल ड्रेस में नजर आईं. इसके अलावा किंग खान को एक ब्लैक हुडी में देखा गया.
यह भी पढ़ें : Kareena Kapoor : बेबो को टूटी-फूटी हिंदी बोलने पर फैंस ने दी सलाह, एक्ट्रेस ने कही ये बात
ये बात तो जगजाहिर है कि शाहरुख अपने बच्चों से बहुत प्यार करते हैं और वे एक-दूसरे के बेहद करीब हैं, यही वजह है वो उनकी हर छोटी से बड़ी ख्वाहिशों को पूरा करते हैं. इससे पहले आज सुहाना की एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हुई थी, जिसमें वो अपने छोटे भाई अबराम को गले लगाते हुए नजर आ रही थीं. भाई बहन की इस खूबसूरत तस्वीर को फैंस ने दिल खोलकर प्यार दिया है.
बताते चलें कि सुहाना अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर के साथ जोया अख्तर की 'द आर्चीज' (The Archies)से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेंगी. यह फिल्म लोकप्रिय कॉमिक 'द आर्चीज' का रूपांतरण है और इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाना है. फैंस के लिए सुहाना को पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प है.
यह भी पढ़ें : Suniel Shetty On KL Rahul : सुनील शेट्टी ने केएल राहुल को लेकर कहा - वो देश के लिए खेल रहे हैं...