Advertisment

Suniel Shetty On KL Rahul : सुनील शेट्टी ने केएल राहुल को लेकर कहा - वो देश के लिए खेल रहे हैं...

सुनील शेट्टी को अक्सर यह कहते हुए सुना जाता है कि उनके बेटे अहान और दामाद राहुल में कोई अंतर नहीं है. शायद यही वजह है कि अभिनेता (Suniel Shetty) ने अपने दामाद के क्रिकेट करियर के खराब दौर के बारे में बात की है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
123423

Suniel Shetty, KL Rahul( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) और क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) ने लगभग चार साल तक डेटिंग करने के बाद इस साल की शुरुआत में शादी की है. कपल ने एक साथ पोस्ट साझा कर अपनी शादी की मुहर लगाई थी. वहीं सुनील शेट्टी को अक्सर यह कहते हुए सुना जाता है कि उनके बेटे अहान और दामाद राहुल में कोई अंतर नहीं है. शायद यही वजह है कि अभिनेता (Suniel Shetty) ने अपने दामाद के क्रिकेट करियर के खराब दौर के बारे में बात की है.

सिद्धार्थ कानन के साथ एक इंटरव्यू में सुनील ने कहा, 'हम असफलता या अच्छा नहीं करने के बारे में चर्चा नहीं करते हैं क्योंकि हम सभी जानते हैं कि वे (उनके बच्चे) लड़ाकू हैं. हम अधिक प्यार दिखाते हैं.

हम दुनिया में हर चीज के बारे में बात करते हैं. मैं केएल राहुल को क्रिकेट खेलना नहीं सिखा सकता. वो देश के लिए खेल रहे हैं, गली का क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं या किसी के लिए टिप्पणी करने और कहने के लिए 'ऐसे खेलो, वैसे खेलो'. 

यह भी पढ़ें : Kareena Kapoor : बेबो को टूटी-फूटी हिंदी बोलने पर फैंस ने दी सलाह, एक्ट्रेस ने कही ये बात

उन्होंने यह भी कहा कि 'यह राहुल के लिए एक चरण है और यह बीत जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैं एक युवा लड़के को कठिन समय से गुजरते हुए देख सकता हूं, लेकिन वो खड़े होने और कड़ी मेहनत करने को तैयार हूं. अव उसका बल्ला ही बात करेगा बाकी तो बात करके फायदा ही नहीं है.  फिल्में नहीं हैं जहां एक टीम के तौर पर हम बाहर जाते हैं. उसे वहां जाना होगा, उस गेंद का सामना करना होगा और खेलना होगा और वो ऐसा करेगा और वो ऐसा करना जारी रखेगा.' एक्टर (Suniel Shetty) के इस बयान की काफी चर्चा हो रही हैं. 

सुनील के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वो जल्द ही कई फिल्मों में नजर आनेवाले हैं उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर काफी पसंद की गई हैं. इसके अलावा केएल राहुल की बात करें तो, वो भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है, कुछ समय से वो मैचों में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं, जिसपर सुनील ने बात की है.

Bollywood Today News In Hindi Suniel Shetty On KL Rahul kl-rahul news-nation Suniel Shetty bollywood today news
Advertisment
Advertisment
Advertisment